बदायूँ : पोस्टमार्टम रिपोर्ट में खुलासा हुआ है कि बैंक ऑफ बड़ौदा के शाखा प्रबंधक सैय्यद यूसुफ अली की गला दबाकर हत्या की गई थी। नगर के मोहल्ला जालंधरी सराय मे चाँद मियाँ के घर में बीते सोमवार सुबह बैंक ऑफ बड़ौदा जोगीपुरा के शाखा प्रबंधक सैय्यद यूसुफ अली का शव फंदे पर लटका मिला था।वह यहां किराए पर रहते थे। मूल रूप से सैय्यद यूसुफ अली (43) पश्चिम बंगाल के जिला वर्धमान के सदर पाड़ा इलाके के मोगल कोटे के रहने वाले थे।पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम को भेजा साथ ही परिजनों को सूचित कर दिया ।
मंगलवार को परिजनों के पहुंचने पर पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम कराया तो रिपोर्ट में गला दबाकर हत्या की पुष्टि हुई। जब तक पुलिस के पास पोस्टमार्टम रिपोर्ट पहुंची तब तक परिजन शव लेकर रवाना हो गए। बाद में एसएसपी डॉ ओ पी सिंह ने चिकित्सकों के पैनल से पोस्टमार्टम कराने का निर्देश पुलिस को दिया। तब बरेली से शव वापस लाया गया और पुन: पोस्टमार्टम कराया गया। रात को आई रिपोर्ट में भी गला दबाकर हत्या की पुष्टि हुई है। पुलिस अब हत्यारे की तलाश कर रही है इसके लिए कॉल डिटेल समेत आसपास इलाके में लगे सीसीटीवी कैमरे खंगाल रही है। मकान मालिक चाँद मियाँ से भी पूछताछ की जा रही है। फोरेंसिक टीम ने भी घटनास्थल का दोबारा से मुआयना करके साक्ष्य जुटाए हैं। एक महिला को भी हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है। एसपी सिटी प्रवीन सिंह चौहान ने बताया कि जिन हालात में शव मिला, उन्हें देखकर लग रहा था कि मामला आत्महत्या से जुड़ा है। हालांकि अब पोस्टमार्टम रिपोर्ट और घटनास्थल की वीडियोग्राफी को फोरेंसिक लैब को भिजवाया जाएगा। रिपोर्ट आयेगी उसके आधार पर कार्रवाई की जाएगी।