बदायूं : जिले में सोमवार को विधानसभा चुनाव के लिए हुए मतदान में शहरी क्षेत्र के साथ ही ग्रामीण इलाकों में मतदान को लेकर मतदाताओं में जोरदार उत्साह देखा गया। सोमवार सुबह से लेकर शाम तक ज्यादातर बूथों पर वोटरों की कतार लगी रही। इसके साथ ही, फेसबुक पर कुछ लोगों ने मतदान के बाद वीवीपैट की फोटो शेयर की है जिसमें राजनीतिक दलों के चुनाव चिह्न की पचीर् स्पष्ट रूप से दिख रही है। मतदान केंद्रों पर प्रतिबंध होने के बावजूद लोग मोबाइल मतदान केंद्रों पर ले गए और फोटो खींचने के बाद सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर वायरल कर रहे हैं। सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर वीवीपैट की यह फोटो वायरल हो रही है।