बदायूँ। जिलाधिकारी दीपा रंजन के दिशा निर्देशन में जनपद में आयोजित उत्तर प्रदेश शिक्षक पात्रता परीक्षा को निष्पक्ष पारदर्शी व शांतिपूर्ण ढंग से सम्पन्न हई। उत्त प्रदेश द्वारा जारी दिशा शासनादेश के क्रम में दोनो पालियों में परीक्षार्थियों को निर्धारित समय से 30 मिनट पूर्व परीक्षा केंद्रों के अंदर तक प्रवेश कराया गया। जिला विद्यालय निरीक्षक डॉ0 प्रवेश कुमार ने बताया कि प्रथम पाली में 913 तथा द्वितीय पाली में 609 कुल 1522 परीक्षार्थी अनुपस्थित रहे। शिक्षक पात्रता परीक्षा को शांतिपूर्ण व निष्पक्ष ढंग से संपन्न कराने के लिए सभी जोनल अन्य मजिस्ट्रेट परीक्षा केंद्रों पर भ्रमण कर शांति व्यवस्था का जायजा लेते रहे। जनपद में 20 केंद्रों पर परीक्षा संपन्न हुई जिसमें कुल दोनों पारियों में 16121 परीक्षार्थी शामिल होने थे जिसमें से प्रथम पाली में कुल 9940 परीक्षार्थियों सापेक्ष 9027 परीक्षार्थी उपस्थित एवं 913 अनुपस्थित रहें, इसी प्रकार द्वितीय पाली की परीक्षा में कुल 6181के सापेक्ष 5572 उपस्थित एवं 609 अनुपस्थित रहें। परीक्षा जनपद में निष्पक्ष, पारदर्शी व शान्तिपूर्ण ढंग सम्पन्न संपन्न हुई।

—–

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *