बदायूं शिखर

बदायूं

संवाददाता एडवोकेट विकास आर्य

बदायूं: राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन संगठन के संरक्षक डा एच के दिनकर व राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन जिलाध्यक्ष के बी चतुर्वेदी नें बताया कि हमारी विभिन्न माँगो जैसे समान कार्य के बदले समान वेतन जो कि माननीय उच्चतम न्यायालय का भी आदेश है व रिजवी कमेटी की सिफारिशों को लागू करते हुये नियमित पदों के सापेक्ष कार्यरत एन एच एम कर्मचारियों को नियमित किया जाय, आउटसोर्सिंग प्रथा को समाप्त करते हुये आउट सोर्सिंग पर कार्यरत कम्प्यूटर आपरेटर एम्बुलेन्स 102 , 108 के समस्त कर्मचारियों को एन एच एम में समायोजित कर नियमितीकरण का लाभ दिया जाय व स्वास्थ्य विभाग की रीढ़ आशाओं को आगनवाड़ी कार्यकत्रियों की भाति एक नियत मानदेय दिया जाय ।।

जिला वरिष्ठ उपाध्यक्ष डा मेहराज हुसैन नें बताया कि हमारे एन एच एम के साथी ही आज कोरोना जैसी महामारी में एक योद्धा की भाँति अपनी जान जोखिम में डालकर देश की सेवा कर रहे हैं और सरकार का मान बढ़ा रहे हैं।

जिला कोषाध्यक्ष रविन्द्र जोशी व जिला महामंत्री अशोक माथुर ने बताया कि सरकार हमारी माँगो को पूरा करे पूरे प्रदेश में लगभग अस्सी हजार कर्मचारी हैं और केवल जनपद बदायूँ समस्त सी एच सी व पी एच सी ,अर्बन सेन्टर जिला अस्पताल(महिला/पुरूष) ब्लड बैंक आदि मिलाकर लगभग नौ सौ कर्मचारी अपनी सेवा दे रहे हैं ।इस मुहिम में जिला कमेटी के डा कौशल गुप्ता, डा अरविन्द धवल, आसिफ,डा प्रभाकर मिश्रा,डा नीरेश, श्वेत कुमार , केशव उपाध्याय, पंकज कुमार, मोहित सक्सेना, नाजिम,वीर गौतम ,गौरव,शत्रुघ्न आदि के साथ समस्त एनएचएम कर्मचारी मौजूद रहे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *