अदायूँ: 02 अगस्त। जिलाधिकारी दीपा रंजन ने आदेश दिए कि प्रमुख सचिव, उ0प्र0 शासन, खाद्य तथा रसद विभाग, लखनऊ के पत्र सं0 1275/29-6-2021 दिनांक 31 जुलाई, 2021 द्वारा मा0 प्रधानमंत्री जी, भारत सरकार द्वारा दिनांक 05-08-2021 को प्रस्तावित प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना के तहत निःशुल्क राशन वितरण कार्यक्रम के सम्बन्ध में उक्त कार्यक्रम को सफल बनाने हेतु विस्तृृत दिशा निर्देश निर्गत किये गये है।
अतः उक्तवत प्राप्त निर्देशों के अनुपालन में जनपद में मा0 प्रधानमंत्री जी, भारत सरकार द्वारा दिनांक 05-08-2021 को प्रस्तावित प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना के तहत निःशुल्क राशन वितरण कार्यक्रम के सम्बन्ध में कोविड प्रोटोकाल का पालन कराते हुय उक्त कार्यक्रम को सफल बनाने हेतु निम्नवत निर्देश निर्गत किये जाते है:-
1. प्रत्येक उचितदर दुकान पर दिनांक 05.08.2021 को कम से कम 100 लाभार्थियों को विधिवत आमंत्रित किया जाएगा तथा राज्य सरकार द्वारा उपलब्ध कराये गये झोलें (बैग्स) में खाद्यान्न लाभार्थियों को मा0 जनप्रतिनिधियों द्वारा वितरित किया जायेगा। कार्यक्रम की सफलता हेतु जिला कार्यक्रम अधिकारी, बदाय अपने स्तर से स्वंय सहायता समूह और आॅगनवाडी कार्यकत्रियों को निर्देश निर्गत कर दिनांक 05.08.2021 को उचितदर की दुकान/कार्यक्रम स्थल पर इनकी उपस्थिति सुनिश्चित करायेंगे।
2. प्रत्येक उचितदर दुकानों पर मा0 जनप्रतिनिधियों को आमंत्रित करना सुनिश्चित किया जाएगा। इस अवसर पर मा0 सांसद, मा0 सदस्य, विधानसभा/विधान परिषद, महापौर, जिला पंचायत अध्यक्ष, ब्लाॅक प्रमुख, अध्यक्ष, नगर पालिका परिषद, अध्यक्ष, नगर पंचायत, क्षेत्रीय सभासद तथा सभी ग्राम प्रधान उपस्थित रहेंगे तथा इस कार्यक्रम को सफल बनायेगें। मा0 जनप्रतिनिधियों को आमंत्रित करने का उत्तरदायित्व सम्बन्धित उपजिलाधिकारी /सम्बन्धित क्षेत्रीय खाद्य अधिकारी/सम्बन्धित पूर्ति निरीक्षक का होगा, यह स्वंय सम्पर्क स्थापित कर मा0 जन प्रतिनिधियों से कार्यक्रम प्राप्त कर नियमानुसार आवश्यक कार्यवाही सुनिश्चित करायेगें। कार्यक्रम स्थल पर मा0 जनप्रतिनिधियों का उदबोधन भी होना है, अतः साउण्ड सिस्टम आदि की व्यवस्था अवश्य करा ली जाये चूकि उक्त कार्यक्रम एक उत्सव के रूप में मनाया जाना है, अतः मा0 जनप्रतिनिधियों के उदबोधन से पूर्व लोक संगीत, देशभक्ति गीत आदि संचालित किये जाये।
3. सम्बन्धित ग्राम पंचायत अधिकारी द्वारा प्रत्येक उचितदर दुकान पर कार्यक्रम के दिवस में उपस्थित रहने हेतु एक मुख्य अतिथि का चयन कर लिया जायेगा। यदि ग्राम में कोई भी राष्ट्रीय सम्मान प्राप्त महानुभाव, समाजसेवी, शहीद की विधवा अथवा माता-पिता हों, से वितरण का शुभारम्भ कराया जा सकता है, अन्यथा की स्थिति में ग्राम प्रधान के द्वारा वितरण सुनिश्चित किया जायेगा। उक्त निर्देशों का अनुपालन सुनिश्चित कराये जाने का समस्त उत्तरदायित्व सम्बन्धित खण्ड विकास अधिकारी का होगा। सम्बन्धित खण्ड विकास अधिकारी इस सम्बन्ध में कार्यक्रम की तिथि 05.08.2021 से पूर्व सम्बन्धित ग्राम विकास अधिकारी/ग्राम पंचायत अधिकारियों की बैठक आहूत कर आवश्यक दिशा निर्देश निर्गत करेगें।
4. समस्त उचितदर दुकानों को फूल-मालाओं आदि से सुसज्जित किया जाएगा। दुकानों को उस स्थान की परम्पराओं के अनुरूप भी सजाया जा सकता है। इस कार्य हेतु सम्बन्धित क्षेत्रीय खाद्य अधिकारी/पूर्ति निरीक्षक अपने क्षेत्र के उचितदर विक्रेताओं से सम्पर्क स्थापित कर व्यवस्था सुनिश्चित करायेंगे। सूचना विभाग द्वारा प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना हेतु स्टैण्डी उपलब्ध करायी गयी है, उस स्टैण्डी सभी उचितदर दुकानों पर अनिवार्य रूप से लगाई जायेगी। सहायक निदेशक, सूचना एवं जनसम्पर्क विभाग, बदाय का उत्तरदायित्व होगा कि वह कार्यक्रम की तिथि से पूर्व जनपद की समस्त उचितदर की दुकानों पर प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना हेतु स्टैण्डी उपलब्ध कराया जाना सुनिश्चित करेगें।
5. ऐसी उचितदर दुकानें, जहाॅं पर पर्याप्त स्थान उपलब्ध नहीं है, वहाॅं आस-पास की खाली समुचित जगह अथवा पंचायत भवन का चयन करते हुए टेंट आदि लगाने की व्यवस्था सुनिश्चित करायी जाएगी तथा पीने के पानी की व्यवस्था भी सुनिश्चित करायी जायेगी। इसी स्थान पर मा0 प्रधानमंत्री जी का उद्बोधन सुनने की व्यवस्था की जायेगी तथा लाभार्थियों को उक्त स्थान पर ही कोविड प्रोटोकाल का पालन कराते हुये खाद्यान्न का वितरण सुनिश्चित कराया जाएगा, इसका समस्त उत्तरदायित्व सम्बन्धित उचितदर विक्रेता एवं अधोहस्ताक्षरी के स्तर से नामित नोडल अधिकारियों का होगा। चूंकि वर्तमान में वर्षा ऋतु चल रही है अतः कार्यक्रम स्थल का चयन करते समय इस बात का अवश्य ध्यान रखा जाये कि वर्षा होने की स्थिति में कार्यक्रम प्रभावित न होने पाये।
6. कार्यक्रम स्थल पर सफाई का विशेष ध्यान रखा जायेगा। जिला पंचायत राज अधिकारी, बदाय अपने स्तर से ग्राम पंचायत स्तर पर तैनात सफाई कमिर्यो का इस आशय के निर्देश निर्गत करेगें कि वह कार्यक्रम स्थल पर पर्याप्त साफ-सफाई रखें।
7. प्रत्येक उचितदर दुकान पर प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना के कार्यक्रम के सजीव प्रसारण हेतु टेलीविजन सेट स्थापित कराया जाएगा। टेलीविजन सेट की स्थापना ऐसे स्थान पर की जाएगी, जो सुरक्षित हो तथा उपस्थित जन-मानस को सुगमता से दिखाई दे। यथा सम्भव सम्बन्धित उचितदर विक्रेता इस व्यवस्था को सुनिश्चित करायेगें तथा जिन उचितदर विक्रेताओं के पास टेलीविजन नहीं है उन ग्रामों में टेलीविजन की व्यवस्था सम्बन्धित ग्राम प्रधान द्वारा करायी जायेगी।
8. महोदया के स्तर से प्रत्येक उचितदर दुकान पर नोडल अधिकारियों की तैनाती की जायेगी, जो कि 02 दिवस पूर्व से कार्यक्रम को सफल बनाने के निर्देशों का अनुपालन सुनिश्चित करायेंगे। समस्त दुकानों पर खाद्यान्न की उपलब्धता सुनिश्चित कराने की सम्पूर्ण जिम्मेदारी सम्बन्धित गोदाम प्रभारी/पूर्ति निरीक्षक की होगी, जोकि दुकानों से सम्पर्क स्थापित करके खाद्यान्न तथा सूचना विभाग द्वारा उपलब्ध कराये झोले (बैग्स) की उपलब्धता सुनिश्चित करेंगे।
9. सम्बन्धित खण्ड विकास अधिकारी अपने ब्लाक क्षेत्र के अन्र्तगत प्रत्येक ग्राम पंचायत से सम्बन्धित 100 लाभार्थियों को सम्बन्धित उचितदर दुकान/कार्यक्रम स्थल पर पहुंचने हेतु लिखित रूप में सूचित करेगें। लाभार्थियों की लिस्ट खण्ड विकास अधिकारियों को सम्बन्धित पूर्ति निरीक्षकों द्वारा उपलब्ध करायी जायेगी। कार्यक्रम स्थल पर इस बात का अवश्य ध्यान रखा जायेगा कि प्रत्येक व्यक्ति मास्क अवश्य लगाये रहेगा तथा सोशल डिस्टेंसिंग का अवश्य पालन करेगा। प्रत्येक कार्यक्रम स्थल पर कम से कम 100 मास्क उपलब्ध रहें ताकि यदि कोई व्यक्ति बिना मास्क के आता है तो उसे तत्काल मास्क उपलब्ध करा दिया जाये।
10. प्रत्येक जनपद के प्रमुख स्थानों पर प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना की होर्डिग्स की व्यवस्था सूचना एवं जन-सम्पर्क विभाग द्वारा सुनिश्चित की जाएगी।
11. जिला पूर्ति अधिकारी एवं जिला प्रबन्धक, एस0एफ0सी0 यह सुनिश्चित करंेगे कि दिनाॅंक 04.08.2021 से पूर्व प्रत्येक उचितदर दुकान पर प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना के खाद्यान्न की उपलब्धता सुनिश्चित हो जाए।
12. जनपद के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक, बदायॅूूू यह सुनिश्चित करायेंगे कि प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना से सम्बन्धित खाद्यान्न का उठान जिन वाहनों द्वारा भारतीय खाद्य निगम के डिपो से किया जा रहा है, उन वाहनों को सामान्य प्रतिबन्धों से मुक्त रखा जाये, जिससे इन वाहनों का निर्बाध आवागमन सुनिश्चित हो सकें।
13. ऐसे समस्त वाहन जिनसे प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना के खाद्यान्न का उठान भारतीय खाद्य निगम के डिपो से किया जा रहा है, उनकी सूची जिला प्रबन्धक, एस0एफ0सी0 द्वारा वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक, बदाय को तत्काल उपलब्ध करायी जायेगी।
14. सम्बन्धित क्षेत्र के पुलिस क्षेत्राधिकारी का यह उत्तरदायित्व होगा कि वह प्रत्येक ग्राम में पर्याप्त पुलिसबल तैनात करें ताकि कार्यक्रम के समय किसी प्रकार का व्यवधान उत्पन्न न होने पाये।
15. सम्बन्धित नोडल अधिकारी उक्त कार्यक्रम की पर्याप्त फोटोग्राफी/वीडियोग्राफी करेगें तथा उसे सोशल मीडिया के माध्यम से प्रसारित भी करेगें।
16. उपरोक्त समस्त कार्यक्रम के सफल क्रियान्वयन हेतु ब्लाक स्तर पर सम्बन्धित खण्ड विकास अधिकारी एवं तहसील स्तर पर सम्बन्धित उपजिलाधिकारी नोडल अधिकारी होगें तथा यह अपने-अपने क्षेत्रान्र्तगत उक्त कार्यक्रम के सफल क्रियान्वयन हेतु उत्तरदायी होगें।
उपरोक्त कार्यक्रम अत्यन्त महत्वपूर्ण एवं संवेदनशील है। अतः इसमें किसी भी स्तर से लापरवाही न बरती जाये।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *