बदायूँ/ दातागंज | प्रधानमंत्री द्वारा चलाई जा रही आवास योजना ( शहरी) के तहत दिन सोमवार को जिला परिषद के डाक बंगला में नगर पालिका परिषद व डूडा विभाग के सहयोग से कैम्प का आयोजन किया गया , जिसमें आवास के लिए लाभथियों का सैलाब उमड़ पड़ा , कार्यक्रम में विधायक राजीव कुमार सिंह ने लाभाथियों के बीच पहुंच कर कहा कि प्रधानमंत्री व मुख्यमंत्री का सपना है ,कि बिना जाति धर्म देखे हर गरीब व झुग्गी – झोपड़ी वालो का पक्का मकान हो, वही हमारा प्रयास है ,कि सभी पात्र लाभार्थी को आवास मिल सके ,शिविर में अधिशासी – अधिकारी भूप राम वर्मा, पो० ओO डूडा देवेश कुमार सिंह, लेखाकार प्रहलाद सिंह , विल्सन ,सौरभ भारती ,कपिल गुप्ता, तेज पाल सागर , बिमल श्रीवास्तव आदि गौजूद रहे, वही विकास खण्ड दातागंज में किसान कल्याण मिशन अभियान के तहत किसान मेला व कृषक गोष्ठी का आयोजन किया गया जिसमें कृषि वैज्ञानिकों ने कृषकों को आधुनिक तकनीक अपनाकर खेती करने पर बल दिया जिससे किसानों की आय दुगनी हो सके , कार्यक्रम का शुभारम्भ विधायक राजीव कुमार सिंह ने फीता काटते हुए किया साथ ही उन्होने कहा कि उपजाऊ खेती से ही कृषि क्षेत्र को आत्म निर्भर बनाया जा सकता है | किसान को परम्परागत खेती को छोड़ कर नवीन व आधुनिक तकनीक अपनाकर खेती करने का आवाहन किया , उन्होने कहा कि जैबिक खेती से अच्छी आय किसान कर सकता है , साथ ही विकास खण्ड दातागंज एवं समरेर में दर्जनों दिव्यांगजनों को ट्राई साईकलो का वितरण किया और कहा कि दिव्यांग समाज का अंग हैं इनको आगे बढ़ने के लिए प्रोत्साहित किया जाए हमारी सरकार इनको समय समय पर लाभकारी योजना देती रहेगी।
संवाददाता- अभिषेक वर्मा
तहसील – दातागंज बदायूँ