बदायूँ : मुख्य चिकित्सा अधिकारी जनपद बदायूँ की अध्यक्षता में मंगलवार को जनपद में चिन्हित राजकीय स्वास्थ्य ईकाई पर प्रत्येक माह दिनांक 09 को आयोजित होने वाले कार्यक्रम प्रधानमंत्री सुरक्षित मातृत्व अभियान दिवस के अन्तर्गत वित्तीय वर्ष 2021-22 में कार्यक्रम में सहरानीय योगदान देने वाली राजकीय स्वास्थ्य ईकाई पर तैनात ( जिला महिला चिकित्सालय , शहरी स्वास्थ्य ईकाई , सामु ० / प्रा ० स्वास्थ्य केन्द्र में कार्यरत प्रभारी चिकित्सा अधिकारी , चिकित्सा अधीक्षक , महिला रोग विशेषज्ञ , बीपीएम , बीसीपीएम , स्टाफ नर्स , एएनएम , आशा कार्यकत्री को प्रशस्ति पत्र , सील्ड देकर सम्मानित किया गया । एनआरएचएम सभागार कार्यालय मुख्य चिकित्सा अधिकारी जनपद बदायूँ आयोजित सम्मानित समारोह में डॉ प्रदीप वार्ष्णेय अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी , आरसीएच, डॉ अनिल कुमार शर्मा द्वारा जनपद में पीएमएसएमए कार्यक्रम विभिन्न मानकों में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने वाले 09 सामु ० / प्रा ० स्वास्थ्य केन्द्र के चिकित्सा अधीक्षक / प्रभारी चिकित्सा अधिकारी डॉ रोहित कुमार बिसौली , डॉ फिरासत हुसैन सैदपुर , डॉ गौरव वर्मा बिल्सी , डॉ राहुल सिद्धार्थ उसावां , डॉ दिनेश कुमार समरेर , डॉ इमरान सिद्दीकी सहसवान , डॉ नरेन्द्र पटेल बिनावर , डॉ राजेश कुमार उझानी , डॉ अवधेश राठौर कादरचौक , जिला महिला चिकित्सालय में तैनात 02 महिला रोग विशेषज्ञ डॉ रूचि गुप्ता , डॉ राबिया बेगम , 03 बी पी एम मुस्ताजाब अली उसावां , रवि शंकर पाराशरी समरेर , फ़राज़ खान सहसवान , 02 बीसीपीएम अफसर हुसैन समरेर , सुहेला इबाद सहसवान , 03 स्टाफ नर्स नाजिया सैदपुर , गौसिया बी कादरचौक , अनामिका शर्मा बिसौली , 03 एएनएम अर्चना म्याऊ , सुशीला उसावां , जयवंता समरेर , 03 आशा कार्यकत्री संतोष , मुनिता , चन्द्रकली को मुख्य चिकित्सा अधिकारी एवं अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी आरसीएच के द्वारा प्रशस्ति पत्र व मोमेंटो देकर सम्मानित किया । जनपद स्तर पर चिन्हित विभिन्न राजकीय स्वास्थ्य ईकाई पर पर्यवेक्षण करने पर अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी , उप मुख्य चिकित्सा अधिकारी , जिला स्वास्थ्य शिक्षा एवं सूचना अधिकारी , जिला कार्यक्रम प्रबंधक , जिला कम्युनिटी प्रोसेस प्रबंधक , जिला लेखा प्रबंधक , जिला मातृ स्वास्थ्य परामर्शदाता , जिला आरकेएसके परामर्शदाता , जिला डाटा प्रबंधक , जिला शहरी स्वास्थ्य समन्वयक , हॉस्पिटल प्रबंधक एवं डी ० एम ० सी ० यूनिसेफ को सम्मानित किया गया , अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी आर ० सी ० एच ० डॉ अनिल कुमार शर्मा ने सभा के सम्बोधित करते हुए बताया की हम सब का दायित्व है कि प्रत्येक गर्भवती महिला को गर्भावस्था के दौरान कम से कम 04 बार जांच कराना आवश्यक होती है जैसे ब्लड टेस्ट , ब्लड प्रेशर , यूरिन टेस्ट , हीमोग्लोबिन , अल्ट्रासाउंड ( 02 स्वास्थ्य ईकाई ) जनपद की 21 स्वास्थ्य ईकाई पर उपलब्ध है प्रत्येक माह की 9 तारीख को प्रत्येक गर्भवती महिला को समस्त स्वास्थ्य सुविधा उपलब्ध करवाने में बढ़ चढ़कर भाग लेना चाहिए जिससे उन्हें समुचित स्वास्थ्य लाभ मिल सके ।