उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ ने जिलाध्यक्ष संजीव शर्मा के नेतृत्व मे लडी शिक्षिका के मान सम्मान की लड़ाई

बदायूँ : विकास क्षेत्र म्याऊं के प्राथमिक विद्यालय नगरिया चिकन की प्रधानाध्यापिका गाजीला खान से गत दिवस महिला अभिभावक द्वारा किए गए दुर्व्यवहार की आरोपी महिला से विगत दिवस उसावा थाना प्रभारी प्रकाश सिंह के समक्ष माफी मांगने के बाद सार्वजनिक रूप से माफी मांगने की बात के क्रम में सोमवार को जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी डॉ महेंद्र प्रताप सिंह ,उसावा थाना प्रभारी प्रकाश सिंह एवं उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ के प्रतिनिधि मंडल समेत समस्त ग्राम वासियों की मौजूदगी में प्राथमिक विद्यालय नगरिया चिकन में आरोपी महिला से सार्वजनिक रूप से माफी मंगवाई गई। प्रधानाध्यापिका ने भी माफ कर गुरु की श्रेष्ठता का परिचय दिया। महिला अभिभावक ने भविष्य में इस प्रकार का दुर्व्यवहार न करने हेतु आश्वासन दिया।
इस दौरान बीएसए द्वारा ग्राम वासियों से संविधान निर्माता डॉक्टर भीमराव अंबेडकर के जीवन के संस्मरणो को ताजा करते हुए जीवन में शिक्षा के महत्व को बताया गया एवं विद्यालय में पंजीकृत छात्रों को नियमित रूप से विद्यालय भेजने की अपील की गई।


उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ के जिलाध्यक्ष संजीव शर्मा ने ग्राम वासियों के समक्ष सरकारी कर्मचारी से दूव्यवहार एवं संबंधी धाराओं में लगने वाले दंड एवं होने वाली सजा से अवगत कराया साथ ही सृष्टि सर्वोच्च उपाधि गुरुजनो का हमेशा मान सम्मान करने की शपथ दिलाई।
इस दौरान जिला मंत्री उदयवीर सिंह यादव, म्याऊं ब्लॉक अध्यक्ष राजेश कुमार, कोषाध्यक्ष अराफात खान, प्रीति राठोर, कामिनी राठौर, आयुष भारद्वाज आदि उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *