बदायूँ शिखर
बदायूँः 11 जुलाई। मंडलायुक्त बरेली मण्डल बरेली रणवीर प्रसाद मंडल ने जिलाधिकारी कुमार प्रशान्त के साथ सालारपुर ब्लॉक के ग्राम तकीपुर एवं करतोली में मलेरिया उन्मूलन के कार्यो का निरीक्षण किया। उन्होने गांव की गलियों में भ्रमण करघर के पास गोबर जमा होना, पानी के गडडे तालाब आदि देखे जिसमे लार्वा पनपने की संभावना थी। आयुक्त ने ग्राम प्रधान को निर्देश दिए कि नियमानुसार एन्टी लार्वा करने के साथ ही खण्ड विकास अधिकारी को ग्राम में गोबर हटवाने हेतु तालाबो की साफ सफाई, नालियों से पानी की निकासी कराएं, साथ ही मुख्य विकास अधिकारी से समस्त जिले में गोबर हटवाने या अन्य कोई ऐसे कार्य की योजना बनाने को कहा है, जिससे घर के आसपास गोबर जमा न हो। उन्होंने समस्त अधिकारियों को निर्देश दिए कि सभी लोग मास्क लगाए, नही तो बिना मास्क पाए जाने पर जुर्माना लगाया जाए। मलेरिया के संक्रमण को रोकने के लिए उन्होंने गम्बूसिया मछली भी तालाब में छोड़ी। उन्होंने आशा को निर्देश दिए कि कोई भी व्यक्ति जिसका दवा खिलाने का प्रमाण आशा द्वारा दिया जा रहा है यदि वह दोबारा संक्रमित होता है तो आशा के खिलाफ कठोर कार्रवाई की जाएगी। आशा की पूर्ण जिम्मेदारी है कि मलेरिया संक्रमित व्यक्तियों को अपनी निगरानी में दवा का सेवन कराएं। उन्होंने ग्रामीणों से अपील की है कि बीमारी एवं वायरस से बचने के लिए अपने आसपास स्वच्छता का माहौल बनाए रखें एवं अपने घर में नियमित रूप से साफ सफाई करते रहें। आसपास पानी इकट्ठा न होने दें जिससे कि मच्छर पनपने न पाए। नियमित रुप से स्लाइड से जांच होती रहे। उन्होंने ग्राम प्रधानों को निर्देश दिए कि जलभराव वाले स्थान चिन्हित कर सूची तैयार कर लें, जल निकासी की व्यवस्था कराएं एवं एंटी लारवा का छिड़काव कराएं।
ग्राम करतोली में निरीक्षण के दौरान विगत वर्ष के मलेरिया केस एवं वर्तमान में धनात्मक केस के बारे में चर्चा की साथ ही कोविड सर्वे को गंभीरता से करवाने हेतु चिकित्सा अधीक्षक सलारपुर को निर्देश दिए कि ग्राम में तालाब पर जाकर देखा, जिसमे विगत माह में स्वास्थ्य विभाग और एम्बेड परियोजना द्वारा गंबूसिया मछली डाली गई। जिलाधिकारी कुमार प्रशांत ने सभी संबंधित चिकित्सा अधीक्षक को मलेरिया के कार्यो में गंभीरता से कार्य करने और धनात्मक पाए जाने पर पूर्ण उपचार करवाने हेतु निर्देश दिए। मुख्य विकास अधिकारी निशा अनंत ने बीडीओ और ग्राम प्रधान को ग्राम में नियमित साफ सफाई, नाली से रुके हुए पानी की निकासी करने हेतु निर्देशित किया। इस दौरान अवर मुख्य चिकित्सा अधिकारी एवं जिला टीकाकरण अधिकारी डॉ अनिल शर्मा, जिला पंचायती राज अधिकारी, अनुविभागीय अधिकारी सलारपुर, अन्य संबंधित विभागों के नोडल अधिकारी, बीडीओ सलारपुर, चिकित्सा अधीक्षक सलारपुर, जिला समन्वयक फैमिली हेल्थ इंडिया, मलेरिया निरीक्षक, ग्राम प्रधान करतोली और तकीपुरएवं ग्रामीण उपस्थित थे।