बदायूँ । उत्तर प्रदेश सरकार के पशुधन मत्स्य एवं दुग्ध विकास विभाग के कैबिनेट मंत्री एवं जनपद के प्रभारी मंत्री लक्ष्मीनारायण चैधरी ने नगर विकास राज्यमंत्री महेश चन्द्र गुप्ता, राज्यसभा सांसद बीएल वर्मा, शेखूपुर
विधायक धर्मेन्द्र शाक्य, भाजपा जिलाध्यक्ष अशोक भारतीय, जिलाधिकारी दीपा रंजन, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक संकल्प शर्मा, मुख्य विकास अधिकारी निशा अनंत के साथ एकीकृत कोविड कमाण्ड कंट्रोल सेंटर का निरीक्षण किया।
यहां उन्होंने ब्लाॅकवार बने केविन में जाकर कर्मियों से व्यवस्थाओं की जानकारी ली। कोविड-19 के होम आइसोलेशन में रह रहे मरीजों के स्वास्थ्य, आरआरटी टीम के भ्रमण, मरीजों को दवा वितरण एवं उनके पास पल्स ऑक्सीमीटर की उपलब्धता, निगरानी समिति, सैनिटाइजेशन, होम आइसोलेशन के मरीजों को दवा वितरण की स्थिति एवं कोविड-19 के संदिग्ध मरीजों को चिन्हांकन कर उनका कोविड टेस्ट कराने, सैंपलिंग के लिए बनाई गई टीम, ग्रामों में बाहर से आने वाले व्यक्तियों की सूचना व उनके कोविड-19 की जांच किए जाने की स्थिति, आने वाले समस्त कॉल पर त्वरित कार्यवाही कराते हुए यथा शीघ्र समाधान कराने तथा कॉलर से फीडबैक लेने के संबंध में उन्होंने जानकारी ली।
तत्पश्चात उन्होंने कोविड-19 से उत्पन्न परिस्थितियों के कारण गरीबों और जरूरतमंदों को निःशुल्क राशन वितरण, पटरी दुकानदारों के प्रति परिवार को एक हजार रुपए वितरण किए जाने, कोविड-19 से संबंधित जनपद स्तरीय अधिकारियों के साथ अन्य बिंदुओं पर भी समीक्षा बैठक की। उन्होंने निर्देश दिए कि शासन की मंशा है कि सभी पात्र लाभार्थियों को शत प्रतिशत योजनाओं का लाभ उपलब्ध कराया जाए। कोई भी पात्र लाभार्थीं लाभ से वंचित नहीं रहना चाहिए।
