BUDAUN SHIKHAR
बदायूँ :
17 सितम्बर।

मंगलवार को कलेक्ट्रेट परिसर में उत्तर प्रदेश सरकार में कैबिनेट मंत्री, पशुधन, मत्स्य एवं दुग्ध विकास के मंत्री/जनपद के प्रभारी मंत्री लक्ष्मी नारायण चौधरी एवं सांसद डॉ0 संघमित्रा मौर्य ने जिलाधिकारी दिनेश कुमार सिंह, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अशोक कुमार त्रिपाठी, मुख्य विकास अधिकारी निशा अनंत, नगर पालिका अध्यक्ष दीपमाला गोयल, भाजपा जिलाध्यक्ष हरीश शाक्य सहित अन्य पदाधिकारियों एवं अधिकारियों के साथ प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का जन्मदिन सरकारी योजनाओं से लाभार्थियों को लाभांवित कर एवं मूकवधिर बच्चों के बीच केक काटकर मनाया गया।

प्रभारी मंत्री ने फीता काटकर एवं दीप प्रजवलित कर कार्यक्रम का उद्घाटन किया। उन्हांने प्रधानमंत्री के जीवन पर आधारित प्रदर्शनी का अवलोकन किया। विभिन्न विभागों द्वारा लगाई गई प्रदर्शियों का अवलोकन किया एवं उससे लाभाविंत लाभार्थियों को स्वीकृति एवं प्रशस्ति पत्र वितरित किए। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री का सपना है कि 2022 तक भारत का कोई भी नागरिक ऐसा नहीं होगा जिसके सर के ऊपर पक्की छत न हो। सभी बेसराहा, बेघर गरीबों को प्रधानमंत्री आवास मिलेंगे। उन्होंने कहा कि पहले दैवीय आपदा में नष्ट हुई किसान की फसल को कोई मुआवज़ा नहीं मिलता था। अब किसानों का प्रधानमंत्री फसल बीमा कराने पर दैवीय आपदा में फसल का नुकसान होने पर उनका मुआवज़ा मिलता है। पशुओं को रोग मुक्त करने के लिए साल में दो बार टीकाकरण कराया जा रहा है। प्रधानमंत्री गरीबों के दर्द को अपना समझकर उनका विकास कर रहे हैं। समाज के अंतिम छोर पर बैठे व्यक्ति को बिना किसी भेदभाव के सीधा लाभ मिल रहा है।
सांसद डॉ0 संघमित्रा मौर्य ने कहा कि प्रधानमंत्री की मंशा है कि देश का प्रत्येक नागरिक अपने आसपास का वातावरण स्वच्छ एवं सुन्दर रखे। कोई भी व्यक्ति कूड़ा इधर-उधर न फेंके, इसे कूड़ेदान में ही डालें। खुले में शौच न करें। सभी मिलकर देश को स्वच्छ एवं सुन्दर वातावरण दें। भाजपा जिलाध्यक्ष हरीश शाक्य ने कहा कि पंडित दीन दयाल उपाध्याय का सपना था कि समाज के अंतिम व्यक्ति तक सरकारी योजनाओं का लाभ मिले। उनके इस सपने को साकार करने के लिए केन्द्र एवं प्रदेश सरकार विभिन्न प्रकार की लाभकारी योजनाओं को संचालित कर गरीबो को लाभांवित कर रही है। जिलाधिकारी दिनेश कुमार सिंह ने कहा कि केन्द्र व प्रदेश सरकार द्वारा चलाई जा रहीं विभिन्न प्रकार की योजनाओं का लाभ लाभार्थियों को दिलाया जा रहा है। प्रत्येक गांव के लिए एक-एक अधिकारी नामित किए गए हैं। जो गांव में लाभार्थियों को चिन्हांकन कर शासकीय योजनाओं से उनको लाभांवित कर रहे हैं। इस मौके पर सभी अधिकारियों एवं पदाधिकारियों ने एक दूसरे को लड्डू खिलाकर प्रधानमंत्री की लम्बी आयु की कामना की।

तत्पश्चात प्रभारी मंत्री एवं सांसद ने जिला महिला चिकित्सालय पहुंचकर प्रसूताओं को पुष्टाहार एवं फल वितरित किए एवं अस्पताल की व्यवस्थाओं के बारे में जानकारी ली। इसके बाद प्राथमिक विद्यालय सराय फकीर में संचालित श्रवण वाधित एवं दृष्टिवाधित बच्चों हेतु आवासीय एक्सीलेरेटेड लर्निंग कैम्प में मूकबधिर बच्चों के बीच पहुंच कर प्रधानमंत्री के जन्मदिन के उपलक्ष्य में प्रभारी मंत्री, सांसद एवं बच्चों ने केक काटा तथा बच्चों को फल एवं मिठाई वितरित की। इस अवसर पर विद्यार्थी अंकित ने भजन सुनाया प्रभारी मंत्री ने उसको 500 रुपए देकर सम्मानित किया। इस अवसर पर प्रभारी मंत्री ने कहा कि ऐसे बच्चों के अंदर कोई न कोई प्रतिभा छुपी होती है, गुरुजन उनकी उस प्रतिभा को निखारें। जब भी अवसर मिलता है वह ऐसे बच्चों के बीच जाकर समय व्यतीत करते एंव भोजन करते हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *