BUDAUN SHIKHAR

सहसवान

रिपोर्ट आसिम अली

सहसवान– रेता खनन के बेखौफ माफिया सहसवान इस्लामनगर मार्ग पर दिन दहाड़े धड़ल्ले से रेता खनन करके जहाँ मालामाल हो रहे है वही प्रदेश सरकार के राजस्व को प्रतिरोज लाखो रुपये का चूना लगा रहे है प्रशासनिक अधिकारियों की नाक के नीचे धड़ल्ले से खनन हो रहा है और तो और सड़क के किनारे हो रहे रेता खनन से सडक के भविष्य पर भी प्रश्न चिन्ह लग गया है क्षेत्रवासियों ने प्रदेश मुख्यमंत्री को पत्र भेजकर दिन दहाड़े बेख़ौफ़ रेता खनन माफियाओं द्वारा किये जा रहे रेता खनन की व उससे होने वाले बाली लाखो रुपया प्रतिरोज़ की जांच कराए जाने की मांग की है
सहसवान इस्लामनगर मार्ग पर नगर आधा किमी दूर आफिसर्स कालोनी के ठीक पीछे वह रही दंड झील के किनारे बेख़ौफ़ खनन माफिया बीते एक सप्ताह से दिन रात रेते का खनन करके ऊँचे दामो पर बेचकर सरकार को प्रतिरोज़ लाखों रुपये राजस्व की हानि पहुचाकर खुद को मालामाल हो रहे है खनन माफिया का ये काम बीते एक सप्ताह दिन रात सड़क के किनारे धड़ल्ले से चल रहा है यही नही उपरोक्त रोड पर डायल 100 दिनभर जहां चहल कदमी करती रहती है वही पुलिस के आला अफसर के अलावा तहसील के राजस्व कर्मी का आवागमन रहता है परन्तु इन सभी लोगो के आवागमन के बाबजूद किसी भी अधिकारी कर्मचारी ने उपरोक्त खनन माफियाओ के बेख़ौफ़ चल रहे खनन पर किसी भी अधिकारी कर्मचारी ने रुकबाने की जहमत नही उठाई जिसके कारण खनन माफियाओं के दिन प्रतिदिन हौसले बुलंद होते जा रहे जिससे उपरोक्त अधिकारी कर्मचारियों की कर्तव्य निष्ठा पर भी सबालिया निशान लग गया है उपरोक्त खनन में ट्रेक्टर ट्रक डनलप आदि से ढोया जा रहा है सड़क के किनारे रेता खनन होने से करोड़ो रूपये की लगात से बनी सड़क के भविष्य पर प्रश्न चिन्ह लग गया है बरसात के समय उपरोक्त सड़क धसने की प्रबल संभावनाऐ प्रतीत हो रही है है उपरोक्त सड़क धस जाती है तो यातायात भी कई दिनों के लिए अवरूद्ध हो जाएगा नगर बासियों ने मुख्यमंत्री को प्रेषित पत्र में धड़ल्ले से हो रहे रेता खनन तत्काल रुकबाये जाने की मांग की है

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *