दातागंज/बदायूँ-  उत्तर प्रदेश के बदायूं जिले में नगर दातागंज में कोरोना वायरस महामारी की वजह से प्रशासन व अपने धर्म गुरुओं की अपील पर ईद उल फितर की नवाज सभी मुस्लिम समाज के लोगों द्वारा अपने अपने घरों पर ही अदा की गई। वही दूसरी ओर कोरोना वायरस संक्रमण से खुद के साथ समाज को बचाने का उत्साह भी कम नही दिखा ईद मुबारक की खुशियां अपनो के साथ मनाने और गले लगाने एवं हाथ मिलाने से परहेज करके कोरोना संक्रमण से देश व समाज बचाने के लिए पहला ऐसा मौका है जब ईद पर एक दूसरे को गले लगाने के बजाय दूर से मोबाइल फोन से मुबारक़बाद देते नज़र आए सभी ने मोबाइल पर ईद की मुबारकबाद देते हुए अपने परिवार के साथ ईद मनाई। वही नगर पालिका परिषद दातागंज के पूर्व चेयरमैन मोहम्मद इशहाक एडवोकेट ने मोबाइल से सभी को ईद की मुबारकबाद देते हुए अपील करते हुए कहा कि इस समय कोरोना वायरस (महामारी ) शक्ल में पूरे मुल्क में तेजी से फैल चुका है और यह वायरस बड़ी संख्या में लोगो को अपनी चपेट में ले रहा है । यह ऐसा क़यामत ( प्रलय ) का मंजर है जो हमने और आपने अपनी ज़िंदगी में कभी नही देखा हालात के मुताबिक, बहुत ज्यादा एहतियात बरतने की जरूरत है साथ ही लोगों से गरीबों की खासकर, कोरोना वायरस से संक्रमित लोगों की दिल खोलकर मदद करने की गुजारिश की। वही उपजिलाधिकारी पारस नाथ मौर्य , प्रभारी निरीक्षक अजीत कुमार सिंह,वरिष्ठ उपनिरीक्षक प्रमोद कुमार सिंह, कांस्टेबल प्रभात श्रीवास्तव , शोबित , अंकित चंदेल आदि नगर व क्षेत्र भ्रमण करते नजर आए।

*संवाददाता- अभिषेक वर्मा*

*तहसील – दातागंज बदायूँ*

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *