दातागंज (बदायूँ ): आज दिन शुक्रवार को तहसील सभागार में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के दृष्टिगत जिलाधिकारी बदायूँ दीपा रंजन के निर्देश पर त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के 19 अप्रेल को बदायूँ में मतदान को लेकर उपजिलाधिकारी दातागंज पारसनाथ मौर्य की अध्यक्षता में जिला पंचायत सदस्य , ग्राम प्रधान , क्षेत्र पंचायत सदस्य , ग्राम पंचायत सदस्य के प्रत्याशियों के साथ एक बैठक का आयोजन हुआ। वही बैठक में उपजिलाधिकारी पारसनाथ मौर्य ने बैठक में उपस्थित सभी प्रत्याशियों से कहा कोरोना वायरस वैश्विक महामारी के चलते गांव में आए बाहर के लोगों की सूचना दे, जिससे उनके स्वास्थ्य खराब होने पर उनकी कोविड टेस्ट हो पाए, साथ ही कोई भी प्रत्याशी अगर दिव्यांग है तो वह एक गाड़ी से मास्क एवं सैनिटाइजर के साथ तीन लोगों के साथ अपना चुनाव प्रचार में घूम सकता है चुनाव प्रचार में किसी भी तरह का लाउडस्पीकर नहीं लगेगा एवं कोई भी प्रत्याशी किसी के घर पर बिना अनुमति के पोस्टर नही लगाएगा , अगर किसी प्रत्याशी की शिकायत आई कि वह चुनाव के दौरान लोगों के मना करने के बावजूद भी उसके घर दुकान व कहीं भी उसकी जगह पर पोस्टर य किसी भी तरह की फ्लेक्सी लगा रहा है जिसकी शिकायत अगर मिली तो उसके खिलाफ कानूनी कार्रवाई अवश्य ही अमल में लाई जाएगी। साथ ही मैं कहना चाहूंगा कि चुनाव के दौरान स्पष्ट साफ इमानदारी से चुनाव संपन्न होंगे किसी भी तरह का कोई भी जोर दबाव प्रत्याशियों का बर्दाश्त नहीं किया जाएगा, गांव में शराब , जलेबी, इमरती ,मिठाई , कपड़े , जूता , मोजा आदि वोट बैंक के चक्कर में बांटने वाले लोगों पर निगाह रखी जा रही है अगर कोई प्रत्याशी ऐसा करते पाया गया तो वह चुनाव जेल से लड़ेगा, साथ ही मैं सभी सम्मानित प्रत्याशियों से कहना चाहूंगा किसी भी तरह की कोई परेशानी सामने आए तो मेरे नंबर पर कॉल करें तत्काल आपकी समस्या का हल होगा एवं एक बात आप सभी अच्छे से समझ ले एवं नोट कर लें चुनाव आयोग के अनुसार कोविड-19 का ध्यान रखते हुए चुनाव संपन्न कराए जाएंगे किसी भी तरह का कोई भी दबाव बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। तो वही वहाँ तेजतर्रार ईमानदार पुलिस अधिकारी क्षेत्राधिकारी बलदेव सिंह ने कहा कि पूरे प्रदेश में धारा 144 लागू कर दी गई है साथ ही कोरोना वैश्विक महामारी का भारी प्रकोप चल रहा है ऐसे में सभी प्रत्याशी चुनाव आयोग के गाइड लाइन के अनुसार एवं कोरोना वायरस को देखते हुए अपना चुनाव प्रचार करें साथ ही मैं कहना चाहूंगा चुनाव निष्पक्ष पूरी ईमानदारी पारदर्शिता से चुनाव आयोग के अनुसार ही संपन्न होंगे कोई भी प्रत्यासी अगर हुड़दंग मचाएगा, किसी बोटर पर गुंडागर्दी के चलते दबाव बनाएगा तो वह संबंधित धाराओं में जेल भेज दिया जाएगा। ध्यान रखें कोरोना वायरस के चलते दिव्यांग लोगों को छोड़कर केवल जिला पंचायत सदस्य को एक गाड़ी से चुनाव प्रचार करने की अनुमति दी जाएगी, गाड़ी में प्रत्याशी के साथ चार लोग ही होना चाहिए सभी के पास मास्क , सैनिटाइजर अवश्य होना चाहिए, साथ ही आप सभी से कहना चाहूंगा कि आप अच्छे से चुनाव लड़े पुलिस पर्याप्त मात्रा में मौजूद है साथ ही मैंने सिविल ड्रेस में पुलिस कर्मियों को गांव में भ्रमण के लिए भेजा है एवं मैं भी गांव की आवश्यक सूचना लेते आ रहा हूं एवं खुराफाती एवं असामाजिक तत्वों पर नजर रखा हुआ हूं उनको चुनाव के दौरान किसी भी तरह की खुरापात करने पर बख्शा नहीं जाएगा। वही इस दौरान उपजिलाधिकारी पारसनाथ मौर्य द्वारा सभी प्रत्याशी को मास्क वितरित किए गए। इस अवसर पर प्रभारी निरीक्षक निरीक्षक अजीत कुमार सिंह भी मौजूद रहे।

*संवाददाता – अभिषेक वर्मा*

*तहसील – दातागंज बदायूँ*

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *