संवाददाता – अभिषेक वर्मा

 दातागंज:   नगर दातागंज में मेन चौराहे पर दवाई व्यापारी का बेटा शुभम गुप्ता के कोरोना पॉजिटिव होने से नगर दातागंज में अनलॉक -2 पर उत्तर प्रदेश शासन की गाइडलाइन के अनुसार हॉटस्पॉट एरिया में अनदेखी कर प्रशासन मनमानी रवैया अपनाते हुए मोहल्ला बुध बाजार सहित समस्त नगर में शासन द्वारा निर्धारित 250 मीटर की अपेक्षा 500 मीटर की दूरी पर बैरिकेडिंग कर दी गई है बुध बाजार बैरिकेडिंग से आगे खेत खलियान तालाब है जब कि कोरोना पॉजिटिव मरीज के घर से 4 मीटर दूरी पर अधिशासी अधिकारी भूपराम वर्मा नगर पालिका परिषद दातागंज कार्यालय खोले बैठे हैं जो कि अवैध है जबकि बैंकों को बंद करा दिया है बड़े व्यापारियों जैसे पेट्रोल पंप ऑटो डीलरों एवं आढ़त व्यापारियों का लिमिट का पैसा जमा नहीं हो पा रहा है , व्यापारी वर्ग प्रभावित है। वही अनाधिकृत रूप से लगाई गई बैरिकेडिंग से लोगों में काफी आक्रोश है जबकि पूर्व में दातागंज नगर के वार्ड नंबर 23 ख्वाजा नगर में एक महिला पॉजिटिव होने पर मात्र 50 मीटर परिधि में प्रशासन द्वारा बैरिकेडिंग कराई गई थी नगर वासियों का कहना है ऐसा क्यों ? जिससे अनाधिकृत रूप से अधिशासी अधिकारी भूपराम वर्मा द्वारा लगाई गई बैरिकेडिंग से लोगों में काफी आक्रोश है प्रशासन द्वारा गाइडलाइन का अनदेखा कर मनवाने रूप से 500 मीटर परिधि में की गई बैरिकेडिंग से मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ द्वारा चलाए जा रहे संचारी रोग अभियान 250 मीटर की परिधि में किए गए अनाधिकृत बैरिकेडिंग एरिया में बरसात के मौसम में सफाई न होने से संक्रमण फैलने की आशंका है जिससे मुख्यमंत्री द्वारा चलाए जा रहे संचारी रोग अभियान में ग्रहण लग सकता है प्रशासन के अनाधिकृत बैरिकेडिंग से नगर वासियों में रोष पनप रहा है जो व्यापक रूप ले सकता है तो वही नगर के प्रसिद्ध दवाई व्यापारी के बेटे शुभम गुप्ता के कोरोना पॉजिटिव होने से पूरे परिवार की जांच हो रही है गौर करने की बात है दवा विक्रेता के यहां दर्जनों कर्मचारी है और इस दवा विक्रेता के यहां प्रतिदिन क्षेत्र व नगर के सैकड़ों ग्राहक जीवन की सुरक्षा के लिए दवाई लेने आते हैं देखना है कि प्रशासन इन ग्राहकों की जीवन सुरक्षा के लिए इंतजामों का क्या रुख अपनाता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *