बदायूँ शिखर

संवाददाता- अभिषेक वर्मा
दातागंज, बदायूँ : उत्तर प्रदेश सरकार के निर्देश पर चल रहे लॉक डाउन के दूसरे दिन भी प्रशासन की सख्ती का असर दिखाई दिया। आवागमन बंद होने से सड़को व बाजारो मे सन्नाटा पसरा रहा। नगर दातागंज मे हॉटस्पॉट के चलते पहले से ही मुख्य बाजार बंद चल रहा है। वही लॉक डाउन मे सभी लोग घरो के अन्दर रहे। बेबजह घूम रहे लोगों को के साथ पुलिस ने सख्ती बनाए हुए हैं साथ ही बेवजह घूमने पर उन्हे वापस कर रही है। हॉट-स्पॉट क्षेत्र में मुस्तैदी से डयूटी कर रहे पुलिसकर्मी रोहित,महिला सिपाही स्वाती सिसौदिया,होमगार्ड अखिलेश वर्मा मोहल्ला बुधबाजार मे लोगो से घर के अन्दर रहने की अपील करते नजर आये। वही अपील पर लोगों ने लॉक डाउन का पूर्ण तरीके से पालन किया। इसके आलावा क्षेत्र के गावं डहरपुर कलां , पापड़, सराय पिपरिया , सैजनीं, हजरतपुर ,समरेर, कमां, सुखौरा, भटौली, बेलाडाड़ी, आदि मे लॉकडाउन का असर दिखा।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *