बदायूँ  । मतदाता कार्मिकों को मॉक पोल, मतदान प्रारंभ कराने, मतदान समाप्ति के बाद की व्यवस्थाओं की जानकारी दी गई। चुनाव प्रक्रिया के दौरान गोपनीयता बनाए रखने की जानकारी भी कार्मिकों दी गई। कार्मिकों ने ईवीएम और वीवीपैट संचालन का व्यवहारिक प्रशिक्षण हासिल किया।

शनिवार को जिला निर्वाचन अधिकारी दीपा रंजन ने मुख्य विकास अधिकारी/कार्मिक अधिकारी ऋषिराज सहित अन्य अधिकारियों के साथ राजकीय महाविद्यालय एवं शिव देवी सरस्वती  विद्या मंदिर इंटर कॉलेज में चल रहे प्रशिक्षण में कार्मिकों से कहा कि वे अपनी शंकाओं का समाधान प्रशिक्षण के दौरान करा लें। मतदान में किसी भी प्रकार की लापरवाही को कतई क्षम्य नहीं किया जाएगा। सभी कार्मिक कोविड-19 की गाइडलाइन का पालन करते हुए निर्वाचन में दिए गए निर्देशों व कर्तव्यों का निर्वहन करेंगे। प्रत्येक दशा में कोविड-19 के नियमों का पालन किया जाए। प्रशिक्षण प्राप्त करने वाले कार्मिको को पहले से ही निर्देशित कर दिया जाए कि मास्क अनिवार्य रूप से करें, सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करें, उनके आने जाने के रास्ते भिन्न रहें। इस अवसर पर डीपीआरओ श्रैया मिश्रा, डीसी मनरेगा रामसागर यादव सहित अन्य सम्बंधित अधिकारी मौजूद रहे।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *