बदायूँ शिखर
बदायूँ: जिला उद्योग प्रोत्साहन तथा उद्यमिता विकास केन्द्र की उपायुक्त उद्योग जैस्मिन ने अवगत कराया है कि कल 13 अगस्त को अनुसूचित जाति/जनजाति का प्रातः 10 बजे एवं अन्य पिछडा वर्ग पूर्वान्ह 11 बजे से प्रशिक्षण साक्षात्कार कार्यक्रम जिला उद्योग प्रोत्साहन तथा उद्यमिता विकास केन्द्र, बदायूॅ में आयोजित किये जायेगें।
जिन अभ्यर्थियों द्वारा 4 माह के प्रशिक्षण हेतु अनुसूचित जाति/जनजाति एवं अन्य पिछडा वर्ग योजना के आवेदन पत्र कार्यालय में भरकर जमा किये है उनका साक्षात्कार कल 13 अगस्त को होना प्रस्तावित है। अभ्यर्थी मूल प्रपत्र सहित उपस्थित हो सकते हैं।
