बदायूँ (सू0वि0) : जिलाधिकारी दीपा रंजन ने मुख्य विकास अधिकारी निशा अनंत, मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ0 यशपाल सिंह व स्वास्थ्य विभाग के अन्य चिकित्सकों एवं अधिकारियों के साथ जिला स्वास्थ्य समिति की बैठक आयोजित की। बैठक में जननी सुरक्षा योजना एवं कोविड-19 से बचाव एवं रोकथाम के संबंध में सोमवार को कलेक्ट्रेट स्थित अटल विहारी वाजपेयी सभागार में समीक्षा की।
जिला महिला अस्पताल सहित सामुदायिक एवं प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों पर कम प्रसव को दृष्टिगत रखते हुए डीएम ने एमओआईसी को निर्देश दिए हैं कि आशाओं के साथ बैठक करें और प्रसव में बढ़ोतरी लाएं। आशाओं को निर्देशित किया जाए कि गर्भवती महिलाओं को प्रसव के लिए यदि किसी निजी चिकित्सालयों में ले जाने की जानकारी पायी गयी तो उन पर कडी कार्यवाही की जाएगी। डीएम ने निर्देश दिए कि जननी सुरक्षा योजना अंतर्गत लाभार्थियों के भुगतान को उसी माह में उनके खाते में भेजा जाए जिस माह डिलीवरी हुई है। डीएम ने आशाओं को निर्देश दिए हैं कि जब पहली बार गर्भवती महिलाओं का पंजीकरण किया जाए तो उनकी उसी समय बैंक डिटेल वह भुगतान संबंधित अन्य अभिलेख भी ले लें, जिससे उनका भुगतान समय से कर दिया जाए। उन्होंने निर्देश दिए हैं कि जननी सुरक्षा योजना अंतर्गत पुराने भुगतान को इसी माह पूर्ण किया जाए। एमओआईसी ककराला को प्रगति ठीक न होने पर प्रतिकूल प्रविष्टि देने के निर्देश दिए हैं। बैठक के दौरान स्वास्थ्य विभाग में लिपिक शादाब द्वारा अक्सर फाइलों को दबाने का प्रकरण भी डीएम के समक्ष आया, जिससे कार्रवाई विलंब हो जाती है, तो डीएम ने सीएमओ को लिपिक के खिलाफ कार्रवाई करने के निर्देश दिए हैं। डीएम ने हेल्थ वैलनेस सेंटर को पूर्ण कर स्वास्थ्य विभाग को हस्तांतरित न करने के लिए अधिशासी अभियंता की फटकार लगाई है। डीएम ने निर्देश दिए कि इन्हें जल्द पूर्ण कर हस्तांतरित किया जाए।
डीएम ने निर्देश दिए हैं कि कोविड-19 की सैंपलिंग बढ़ाई जाए, पोर्टल पर सही डाटा फीड किया जाए। सैंपलिंग पर विशेष ध्यान दिया जाए, कहीं भी लापरवाही नहीं होनी चाहिए। सैंपल के रखरखाव पर भी विशेष ध्यान दिया जाए। गांव में कैंप लगाकर 45 वर्ष से अधिक आयु के लोगों का टीकाकरण युद्ध स्तर पर कराया जाए। इसमें ग्राम सचिव, आशाओं, आंगनबाड़ी ग्राम प्रधान, कोटेदार, रोजगार, सफाई कर्मचारी आदि का सहयोग लिया जाए। नगरीय क्षेत्रों में वार्ड वार एवं ग्रामीण क्षेत्रों में ग्राम बार कैंप लगाकर टीकाकरण कराया जाए। डीएम ने अपील की है कि टीकाकरण पूरी तरह से सुरक्षित है। इसको लेकर मन में कोई भी भ्रम न पालें। कोविड-19 की महामारी से बचने का यह एकमात्र उपाय है। इसके प्रति जागरूकता दिखाकर अपनी बारी आने पर टीकाकरण का प्रयोग अवश्य करें। इससे आप स्वयं भी सुरक्षित रहेंगे और आपका परिवार भी सुरक्षित रहेगा। इसके अलावा कोविड-19 की गाइड लाइन का भी पूर्णतया पालन किया जाए।