बदायूँ शिखर

बदायूँ 14 अगस्त। मुख्य सचिव उत्तर प्रदेश शासन सूचना अनुभाग-02 द्वारा जारी दिशा निर्देशों के क्रम में जिलाधिकारी कुमार प्रशान्त ने बताया कि हमारे देश के गौरवशाली इतिहास, स्वतंत्रता सेनानियों के त्याग और बलिदान की याद दिलाने वाला 74 वां स्वाधीनता दिवस समारोह कोविड-19 को दृष्टिगत रखते हुए भारत सरकार एवं प्रदेश सरकार द्वारा बचाव हेतु जारी दिशा-निर्देश का अनुपालन करते हुए परंपरागत रूप से सादगी, हर्षोल्लास एवं आकृषक ढंग से मनाया जाएगा। गृह मंत्रालय भारत सरकार द्वारा जारी दिशा-निर्देशों के अनुसार 15 अगस्त को प्रातः 9ः00 बजे सरकारी तथा गैर सरकारी इमारतों पर राष्ट्रीय ध्वज फहराया जाएगा तथा झंडा-अभिवादन के साथ ही राष्ट्रगान का भावपूर्ण गायन किया जाएगा। राष्ट्रीय ध्वज में पुष्पों की पंखुड़ियों को बांधकर उसे फहराया जाएगा। उन्होंने बताया कि शासन द्वारा निर्गत दिशा-निर्देशों के अनुसार ही स्वाधीनता दिवस का समारोह किया जाएगा।
डीएम ने निर्देश दिए कि नवीन शासनादेश के अनुसार कोविड-19 महामारी से बचाव के लिये सरकार द्वारा जारी गाइड लाइन का कड़ाई से अनुपालन करते हुये शिक्षण संस्थाओं में स्वतंत्रता दिवस समारोह का आयोजन किया जाए। विद्यार्थियों को आॅनलाइन संक्षेप में स्वतंत्रता संग्राम का इतिहास तथा शहीद हुये देशभक्तों के जीवन के प्रेरक प्रसंग दोहराये जाएं, जिससे उनमें राष्ट्रीय चेतना जागृत हो। शासन द्वारा संचालित कल्याणकारी कार्यक्रमों, योजनाओं के साथ ही शैक्षिक, सामाजिक एवं सांस्कृतिक गतिविधियों की विस्तृत जानकारी देने वाले कार्यक्रम आॅनलाइन किये जाएं।
इस अवसर पर कोविड-19 के योद्वाओं जैसे चिकित्सकों, स्वास्थ्य कर्मियों, स्वच्छता कर्मियों तथा कोरोना से स्वस्थ हुये व्यक्तियों को आॅनलाइन कार्यक्रमों में आमंत्रित किया जाये। ब्लाक, तहसील व जनपद स्तर पर होने वाले कार्यक्रमों में कोविड-19 से सम्बन्धित नियमों का पालन करते हुये कार्यक्रम आयोजित किये जायें। आॅनलाइन कार्यक्रमों के माध्यम से जनसामान्य को याद दिलाया जाये कि अनगिनत देशभक्तों, अमर बलिदानियों के जीवन संघर्ष से प्राप्त राजनैतिक स्वाधीनता की रक्षा करते हुये आर्थिक व सामाजिक स्वाधीनता लाने का दायित्व अब नई पीढ़ी पर है।
प्रदेश सरकार द्वारा सबका साथ-सबका विकास एवं सबका विश्वास एवं आत्म निर्भर भारत बनाने की अवधारणा के आधार पर उ0प्र0 को स्वच्छ, स्वस्थ, समर्थ तथा सर्वोत्तम प्रदेश बनाने के लिये कटिवद्व है। प्रदेश मंे शांति एवं सद्भावना का वातावरण सृजित करने के लिये जनमानस की आॅनलाइन सहभागिता सुनिश्चित करते हुये लोगों को प्रेरित तथा जागरूक किया जाए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *