म्याऊँ (बदायूँ) : प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र म्याउं का औचक निरीक्षण किया गया। सात कर्मचारी अनुपस्थित पाये गये।जिनसे स्पष्टीकरण मांगा गया है।संतोष जनक न होने पर एक दिन के वेतन की कटौती की जाएगी। अभी तक 138 आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों एवं 88 सहायिकाओं द्वारा कोविड टीके की प्रीकाशन डोज नहीं ली गयी है।सीडीपीओ एवं डीपीओ से वार्ता कर इनको शीध्र टीकाकरण कराने हेतु आग्रह किया गया।