म्याऊं (बदायूँ) गुरूवार को प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र म्याउं का अपराह्न 3.30 बजे औचक निरीक्षण किया गया। आकस्मिक एवं प्रसव सेवाओं का जायजा लिया गया।
नीरज कुमार(बैम),राजू यादव(पीएमडब्ल्यू),डॉक्टर नाहिद आजाद(आयुष एम ओ),होशियार मिश्रा एवं संजय कुमार(फार्मासिस्ट) अनुपस्थित थे। प्रसव हेतु एक महिला भर्ती थी।आकस्मिक चिकित्सा कक्ष पर ताला लगा था।जिसे खुला रखने हेतु निर्देशित किया गया। अनुपस्थित का एक दिन का वेतन बाधित किए जाने हेतु निर्देशित किया गया।