BUDAUN SHIKHAR

दातागंज -बदायूँ

कोतवाली दातागंज क्षेत्र के ग्राम पड़ेली में गतदिनो पहले आशा वर्कर की सूचना पर कोरोना पॉजिटिव मरीज रामदास पुत्र मुल्लूराम निवासी ग्राम पड़ेली के निकलने पर ग्राम पड़ेली को हॉटस्पॉट घोषित कर 400 मीटर दूरी तक सील कर दिया गया है गांव में बैरिकेडिंग कर दी गई है जिससे किसी व्यक्ति की आवा जाही न हो पाए , प्रशासन अलर्ट हो गया है।
तो वही पड़ेली ग्राम में कोरोना मरीज़ के मिलने पर सर्वप्रथम ग्राम पड़ेली में पहुंचे विधानसभा 117 दातागंज के लोकप्रिय विधायक ठा० राजीव कुमार सिंह उर्फ बब्बू भैया ने सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए गांव का जायजा लेते हुए कहा कि गांव पड़ेली में कोरोना पॉजिटिव मिलने पर प्रशासन द्वारा हॉटस्पॉट घोषित होने पर गांव वालों को कोई भी परेशानी नही हो पाएगी। हमारा स्वास्थ्य विभाग पूरी मुस्तैदी से जुटा हुआ है प्रशासन पुलिस प्रशासन आपके 24 घंटे साथ है गांव में किसी भी प्रकार की समस्या नहीं हो पाएगी दूध , सब्जी खाद सामग्री विक्रेताओं के लिए पास जारी किए गए हैं सभी लोग सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करें होम क्वॉरेंटाइन किए गए लोगों के परिवार को एक हजार रुपये सरकार द्वारा खाते में आएंगे। वही हमारे डिप्टी कलेक्टर कुँवर बहादुर सिंह एवं डिप्टी एस पी सतेंद्र कुमार सिंह कोरोना वायरस के चलते इस संकट की घड़ी में मुस्तैदी से ड्यूटी करके अपनी जिम्मेदारी अच्छे से निभा रहे हैं। जल्द ही पड़ेली गांव हॉटस्पॉट मुक्त होगा। वही कहा कि किसी भी व्यक्ति को किसी भी तरह की कोई परेशानी हो तो वह हमारे फोन नंबर पर अपनी परेशानी को अवगत कराए तत्काल समस्याओं का निपटारा किया जाएगा। इस अबसर पर चिकित्सा अधीक्षक मौ० तहसीन के निर्देशन में एल ए मनोज कुमार जायसवाल , एल टी महेन्द्र प्रताप शाही , ए एन एम चांदनी शर्मा आदि मौजूद थे। तो वही सब इंस्पेक्टर विजय पाल सिंह , हेड कांस्टेबल चाहर सिंह , हेड कांस्टेबल राजेश यादव, हेड कांस्टेबल मोहम्मद जवी , कांस्टेबल गजेंद्र सिंह , कांस्टेबल टिंकू कटारिया , महिला कांस्टेबल स्वाति सिसौदिया , प्रियंका , जया उपाध्याय
पवन प्रीत कौर आदि मुस्तैदी से ड्यूटी करते नजर आए ।

संवाददाता – अभिषेक वर्मा
तहसील- दातागंज बदायूँ

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *