अलापुर। नगर पंचायत ने फलों की रेडी लगाने बालो को कड़े लहजे में हिदायत दी। बोले फिक्स रेट से ज्यादा पैसे लेने बाले फल बिक्रेता जेल जाने को तैयार रहे। साथ ही फलों की रेट लिस्ट भी रेडी पर लगाने को खक गया।
लॉक डाउन के चलते सभी जगह खाने पीने के सारे सामान मंहगे रेट पर बेचे जा रहे हैं। जबकि शासन ने सख्त हिदायत दी है कि अगर किसी ने जमाखोरी की य फिर अधिक मूल्य पर किसी भी चीज की बिक्री की गई तो उसके खिलाफ कठोर कारबाही की जाएगी। इसी के चलते नगर पंचायत के कर्मियों के साथ ईओ राजीव कुमार ने फल बिक्रेताओं को हिदायत दी कि अगर किसी ने महंगे रेट पर कोई बस्तु बेचीं तो कारबाही निश्चित होगी। इस दौरान फल बिक्रेताओं को रेट लिस्ट लगाने मो कहा गया।