जिला संवाददाता विजय कुमार वर्मा
बदायूँ : जनपद बदायूँ के दातागंज तहसील क्षेत्र के कस्बा समरेर में स्थित जय प्रकाश नारायण सर्वोदय आवासीय बालिका विद्यालय में खराब खाना खाने से 32 छात्राएं बीमार हो गईं , जिन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है । यहां रात के खाने में आलू – लौकी और चावल बने थे । छात्राओं को सब्जी कड़वी लगी , जिसकी शिकायत के कुछ देर के बाद ही उन्हें चक्कर उल्टियां होने लगीं । स्वास्थ्य विभाग की टीम द्वारा भोजन आदि का सैंपल भर लिय गया है । फिलहाल छात्राएं स्वस्थ हैं ।
विद्यालय मे शनिवार रात्रि फूड पॉइजनिंग के चलते 32 छात्राएं बीमार हो गईं। सभी बीमार छात्राओं को समरेर सीएचसी लाया गया, जहां उनका इलाज चल रहा है। जानकारी के मुताबिक सभी छात्राओं ने रात में खाना खाया जिसके बाद अचानक ही एक-एक कर छात्राओं की हालत खराब होने लगी और देखते ही देखते 32 छात्राओं को उल्टी ,दस्त और पेट मे दर्द की शिकायत होने लगी। छात्राओं की तबीयत खराब होने पर आनन-फानन में समरेर सीएचसी मे भर्ती कराया गया।
एसडीएम दातागंज राम शिरोमणि ने बताया, लगभग 32 छात्राओं की तबीयत खराब हो गई थी। इनमें 8 को दातागंज सीएचसी भेजा गया, जबकि बाकी का इलाज समरेर सीएचसी में चल रहा है। फिलहाल अभी सभी छात्राओं की हालत सामान्य है। स्वास्थ्य विभाग की टीम द्वारा रात का बचा हुआ भोजन कब्जे में ले लिया गया है। खाद्य विभाग की टीम इसकी सैंपलिंग करेगी । ताकि पता लग सके कि कमी भोजन में थी या छात्राओं की हालत बिगड़ने के पीछे और कोई कारण था।