BUDAUN SHIKHAR

बदायूँ

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जनपद बदायूँ अशोक कुमार त्रिपाठी के निर्देशन में लॉकडाउन के दौरान सोशल मीडिया (फेसबुक, ट्विटर, व्हाट्सअप इत्यादि) के माध्यम से झूठी खबरें एवं आपत्तिजनक पोस्ट/कमेन्ट करने वालों के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के अन्तर्गत दिनांक 06-04-2020 को थाना इस्लामनगर पुलिस द्वारा आरोपी सद्दाम खान पुत्र अहमदजान निवासी ग्राम चन्दोई थाना इस्लामनगर जनपद बदायूं को गिरफ्तार किया गया । गिरफ्तार अभियुक्त द्वारा अपने मोबाइल से फेसबुक पर कोरोना वायरस से सम्बन्धित झूठी खबरें एवं धार्मिक भडकाऊ पोस्ट अपलोड की गयी थी । उपरोक्त के सम्बन्ध में थाना स्थानीय पर मु0अ0सं0 90/20 धारा 188/505 भादवि, 67 आई0टी0 एक्ट, 51/54 आपदा प्रबंधन अधि0 व 03 महामारी अधिनियम पंजीकृत करते हुए अभियुक्त को मा0 न्यायालय के समक्ष पेश कर जिला कारागार भेजा गया ।

विवरण पुलिस टीम- 1. उ0नि0 नासिर अली खां, 2. कां0 1460 अनुज कुमार, 3. कां0 368 सचिन कुमार थाना इस्लामनगर जनपद बदायूं

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *