जिला संवाददाता
विजय कुमार वर्मा
फैजगंज बेहटा(बदायूँ ) फेसबुक पर आपत्तिजनक पोस्ट करना एक युवक को महंगा पड़ गया। हिंदू जागरण मंच की शिकायत पर पुलिस ने आरोपी युवक के विरुद्ध संबंधित धारा में मुकदमा दर्ज कर गिरफ्तार किया।
फैजगंज बेहटा (बदायूँ ) जिले में रहने वाले युवक ने पाकिस्तान के झंडा के साथ भारतीयो को आहत करने वाली एक पोस्ट को फेसबुक पर शेयर किया था।
मामला रविवार का है भारत-पाकिस्तान के बीच टी–20 वर्ल्ड कप मुकाबला हुआ और भारत को उसमे हार मिली जिससे देश के लोगों में मायूसी छा गई। फैजगंज बेहटा नगर में रहने वाले युवक नियाज खान ने पाकिस्तान की जीत पर अपनी फेसबुक आईडी से एक पोस्ट शेयर की, जिससे भारत की अखंडता और एकता को नुकसान पहुंचाने की पूरी साजिश करते हुए पाकिस्तान के झंडे की फोटो को वायरल किया।जिससे हिन्दू जागरण मंच बदायूँ के कार्यकर्ताओं की भावनाएं आहत हुई। हिंदू जागरण मंच के बिसौली नगर अध्यक्ष पुनीत शाक्य ने इसका पुरजोर विरोध किया और स्थानीय थाना फैजगंज बेहटा पर युवक के विरुद्ध प्रार्थना पत्र देकर कड़ी कार्रवाई की मांग की।जिस पर थाना पुलिस ने युवक के विरुद्ध देशद्रोह की धारा समेत आईटी एक्ट में मुकदमा दर्ज कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है और जांच शुरू कर कार्रवाई शुरू कर दी गई है।