बदायूं – पूरा देश कोरोना महामारी से जूझ रहा है और चारो तरफ हाहाकार मचा हुआ है। सरकार हालातों पर काबू पाने के लिए हर संभव कोशिश कर रही है। वही समाज के दुश्मन देश में जहर घोलने का काम कर रहे हैं, मौका तलाश कर लोगों को भड़काने का काम कर रहे हैं। आपको बता दें बीते दिनों बदायूं में रहने वाले इसाकमसी नाम के व्यक्ति ने अपनी फेसबुक आईडी से पोस्ट डाली जिसमे उसने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को आतंकवादी लिख दिया। यही नहीं पीएम मोदी के चाहने वालों को भक्त कहते हुए सवाल भी किया है। इस व्यक्ति की फेसबुक आईडी वॉल पर तमाम ऐसी पोस्ट पड़ी हुई है। आपत्तिजनक पोस्ट को लेकर पुलिस ने पल्ला झाड़ते हुए जवाब दिया स्थानीय पुलिस ने युवक की फेसबुक आईडी से पोस्ट को डिलीट करा दिया गया है और भविष्य में इस तरह की पोस्ट ना करने की हिदायत दी गई है। सवाल तो इस बात का होता है आपत्तिजनक पोस्ट करने पर सैकड़ों लोग जेल की हवा खा चुके है, फिर इसाकमसी नाम के व्यक्ति पर मेहरबानी क्यों। अब यह मामला तूल पकड़ने लगा है भारतीय जनता पार्टी के लोगों ने आपत्तिजनक पोस्ट करने वाले युवक पर मुकदमा दर्ज कर जेल भेजने की मांग की है।