BUDAUN SHIKHAR

बदायूँ

औरछी ( बदायूँ ):- थाना फैजगंज के अंतर्गत औरछी चौराहे पर नगर विकास मन्त्री श्री महेश चन्द्र गुप्ता जी का यहाँ पर गर्म जोशी के साथ स्वागत किया गया ! इस मौखे पर क्षेत्र के गणमान्य व्यक्ति मौजूद रहे व तर्क परौली के प्रधान पूरनमल अपने साथियों के साथ समाजवादी पार्टी को छोड़कर मोदी व योगी जी में आस्था रखते हुए नगर विकास मंत्री श्री महेश गुप्ता जी के कर कमलो से भारतीय जनता पार्टी की सदस्यता ग्रहण की !


आज यहाँ औरछी चौराहे पर श्री महेश चन्द्र गुप्ता जी नगर विकास राज्यमंत्री का फूल मालाओ के साथ स्वागत किया गया इस स्वागत समारोह में देवेश नाथ, पंचू गोपाल, चेतन मिश्रा, पुनीत ठाकुर, प्रेम चौधरी, कपिल गुप्ता, वीरू, कौशल नन्दन, राजीव, छत्रपाल समाजसेवी, कुंवरपाल, चंद्रपाल, मुन्शिफ,साहिद खान, मौलाना गुलाम मुश्तफा, राम मोहन फौजी इत्यादि लोग मौजूद रहे!
खास बात रही…….
पूर्व रिटायर्ड मास्टर माननीय ओमप्रकाश शर्मा
निवासी नगला जैत ने सुरक्षा राहत कोस में पांच हजार रुपया
का चैक श्री महेश चन्द्र गुप्ता नगर विकास मंत्री जी को दिया
व शुभकामनाओ का प्रपत्र दिया !

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *