बदायूँ शिखर
बदायूँः । जनपद में बदायूँ क्लब बदायूँ की ओर जिलाधिकारी कुमार प्रशान्त के निर्देशानुसार बदायूँ के इतिहास, संस्कृति और प्राकृतिक सौंदर्य फोटोग्राफी प्रतियोगिता में प्रतिभाग लेने वाले प्रतिभागियों को 13 अगस्त को पूर्वान्ह 11 बजे कलेक्ट्रेट में मुख्य अतिथि नगर विकास राज्य मंत्री महेश चन्द्र गुप्ता एवं विशिष्ट अतिथि बदायूं सांसद डॉ0 संघमित्रा मौर्य द्वारा सम्मानित किया जाएगा। फोटोग्राफी की कला में रुचि रखने वाले फोटोग्राफर अपनी कला का प्रदर्शन दिखाएगें। फोटोग्राफी प्रतियोगिता में प्रथम को तीन हजार, द्वितीय को दो हजार, तृतीय को एक हजार रुपए, सांत्वना को पाँच सौ रुपए का पुरस्कार तथा प्रतियोगिता में भाग लेने वाले सभी प्रतिभागियों को प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया जाएगा।
