कदौरा/जालौन 21सितंबर।

*बबीना में तेज बारिश से गरीब बेवा महिला की घर गृहस्थी तबाह सब कुछ पानी मे डूबा*

*कई दशकों से आवेदन के बावजूद गरीब बेवा को नःही मिला आवास बेघर हुई महिला*

*पड़ोसियों ने दी शरण निवालो को मौताज हुआ बेवा परिवार कोई सुध लेने वाला नःही*

सितंबरलगातार तेज बारिश के साथ पानी निकास न होने पर गरीब बेवा परिवार की घर गृहस्थी देखते ही देखते जलमग्न हो गयी जिससे पीड़ित महिला के पास कपड़े खाना पीना सामग्री सब पानी मे डूब जाने से महिला बेघर हो गयी जिसे पड़ोसियों द्वारा रहने को शरण दी गयी फिलहाल अब पीड़िता परिवार के सामने रहने खाने की मुसीबत सामने आ चुकी है जिसे देखने सुनने वाला कोई नःही है।

 

गौरतलब हो कि विकास खण्ड कदौरा क्षेत्र ग्राम पंचायत बबीना में इंटर कालेज के पास मलिन बस्ती में पानी निकास की कोई जगह न होने पर तेज बारिश में बेवा महिला गायत्री देवी पत्नी झव वीरेंद्र का घर देखते ही देखते जलमग्न हो गया जिससे बेवा परिवार की पूरी गृहस्थी खान पान सामग्री गल्ला आटा सब कुछ जलमग्न हो गया लगातार बारिश से कच्चे घर गिरने की कगार पर होने पर पड़ोसी लोगो द्वारा सहयोग भाव से महिला परिवार व उसके गौवंशो को आस पास से घिरे पानी से निकाला गया।

वही पीड़ित बेवा द्वारा बताया गया कि वह पिछले एक दशक से प्रधानमंत्री आवास के लिए आवेदन कर रही है लेकिन आज तक उसे सरकारी योजनाओं का लाभ नःही मिल सका यहां तक की महिला बेवा पेंशन सुविधा से भी वंचित है ब्लाक में उक्त पीड़िता द्वारा स्वयं जिलाधिकारी मन्नान अख्तर से भी अपने आवास के लिए गुहार लगाई थी डीएम द्वारा सख्त निर्देश देने के बावजूद आज तक किसी जिम्मेदार द्वारा उसकी सुध नःही ली गयी।जबकि हर पंचवर्षीय में प्रधानों द्वारा तमाम अपात्रों को लेकर देकर आवास योजना के लाभ दिए गए है एव वास्तविक गरीब पात्रों को ऐसी सरकार की योजनाओं का लाभ नःही मिल पाता है जबकि सरकार द्वारा ग्राम पंचायतों में विकास व गरीब जनता के लिए योजनाओं के जरिये लाभ दिलवाने के कार्य लगातार जारी है।

फिलहाल बर्बादी के बाद उक्त बेवा महिला परिवार के सामने रहने खाने पीने की समस्या आ चुकी है क्यो कि उसका पूरा घर व जोड़ी हुई गृहस्थी पानी सब पानी मे डूबकर बर्बाद हो गयी एव सम्पूर्ण कच्चा गिर रहा है।

वही बताया गया कि उक्त मलिन बस्ती में नहर बम्बे के आस पास का पूरा पानी इकट्ठा होकर उसी बस्ती में भर गया है।वही बस्ती में अन्य मूलचन्द्र व अन्य के घर मे भी जलभराव हो गया।

पीड़िता महिला द्वारा जिलाधिकारी से गुहार लगाई है कि उसके रहने के लिए आवास व बर्बाद गृहस्थी के लिए मदद की जाए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *