BUDAUN SHIKHAR

बदायूं

रिपोर्ट- सालिम रियाज

बदायूॅ। धन लाभ फर्जी फाइनेंस कंपनी के नाम पर ठगी करने वालो पर शुक्रवार को एक और ठगी के शिकार हुए व्यक्ति ने एसएसपी को शिकायती पत्र दिया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है। 5 जून को भी फर्जी फाइनेंस कंपनी के नाम पर ठगी करने वालो पर जुम्मी चौक निवासी अब्दुल्ला ने रिपोर्ट दर्ज कराई थी जिसकी जांच चल रही है। व्यक्ति ने एसएसपी कार्यालय पर बताया कि वो भी फर्जी फाइनेंस कंपनी के नाम पर ठगी की शिकार हुआ है उसने कार्रवाई की मांग की है।

शुक्रवार को शहर के मोहल्ला नागरान निवासी अकील मोहम्मद पुत्र अली मोहम्मद ने एसएसपी को शिकायती पत्र दिया है जिसमे कहा है कि मोहल्ला नागरान निवासी दिलशाद पुत्र छिद्दन ने 18 लाख 70 हजार रुपए अकील से लिए जिसके बदले मे दिलशाद ने चेक दिए थे। अकील जब भी अपनी रकम मांगता था तब दिलशाद टालमटोल करता रहता था, अकील अपने-आपको दिलशाद और छिद्दन द्वारा ठगा महसूस करने लगा, तब अकील शुक्रवार 7 जून को एसएसपी से शिकायत करने गया तो कार्यालय मे दिलशाद और उसका पिता छिद्दन वहां मौजूद था। अकील का यह भी आरोप है कि एसएसपी के कार्यालय के बाहर दिलशाद और छिद्दन ने अकील को धमकी देते हुए कहा कि अभी तेरा पैसा मारा है अगर अब पैसा मांगा तो जान से मारे बिना नही छोडूगा, तेरे शव का भी पता नही चलेगा। अकील पहले तो अपने-आपको ठगा महसूस कर रहा था, अब दिलशाद और छिद्दन की धमकियों से दहशत मे भी है। अकील ने दिलशाद और छिद्दन पर रिपोर्ट दर्ज कराने की मांग की है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

यह भी बताते चले कि दिलशाद उसके पिता छिद्दन समेत छह लोगो पर जिसमे एक महिला भी शामिल है, इन सभी लोगो पर जुम्मी चौक निवासी अब्दुल्ला पुत्र नजमुल ज़मा खान ने एडीजी बरेली जोन को दी तहरीर में कहा था मोहल्ला नागरान निवासी दिलशाद पुत्र छिद्दन का पिछले दो वर्षों से धनलाभ नामक फर्जी फाइनेंस के नाम पर धन एकत्र करता था। यह भी आरोप लगाया था कि दिलशाद द्वारा षड्यंत्र के तहत धोखा देने की नीयत से धनलाभ फाइनेंस कंपनी में जमा करने के लिए अब्दुल्ला तथा परिवार के अन्य सदस्यों के नाम से और कुछ रूपए अपने कारोबार में मदद के नाम पर उधार लिए थे जो कुल रकम लगभग 68,30000 रुपए एंठ लिया, पैसा वापस मांगने पर टालमटोल होती रही। 13 मई को अब्दुल्ला अपनी रकम मांगने दिलशाद की लालपुल स्थित मार्बल्स की दुकान पर गया तो वहां मौजूद छिद्दन, दिलशाद समेत छह लोगो जिसमे एक महिला भी शामिल थी सभी ने रूपया न देने की बात कहते हुए झूठे मुकदमे मे फंसाने की धमकी दी। कोतवाली पुलिस ने दिलशाद समेत छह लोगो पर संबंधित धाराओं मे मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी थी। अब्दुला के अलावा मोहल्ला नागरान के ही अफ्फान पुत्र ग्यास खान पूर्व सभासद के पुत्र ने तहरीर दी थी। जिसमे आरोप लगाया था फर्जी फाइनेंस कंपनी के नाम पर ठगी करने वाला दिलशाद पुत्र छिद्दन ने अफ्फान से 5 लाख 90000 रूपये लिए थे, मांगने पर पैसा नही मिला। अफ्फान ने भी ठगी करने वालो के विरुद्ध कार्रवाई की मांग की थी। इस मामले की भी पुलिस जांच कर रही है।

मालूम हो कि विगत 19 मई को विपक्षी छिद्दन ने जुम्मी चौक निवासी नजमुल व उसके पुत्र अब्दुल्ला,फरहान और अदनान के नाम सदर कोतवाली में रंगदारी की रिपोर्ट दर्ज कराई थी।

शुक्रवार को अकील मोहम्मद ने दिलशाद और छिद्दन के विरुद्ध एसएसपी को शिकायती पत्र दिया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *