BUDAUN SHIKHAR
बदायूँ
नेहरू इण्टर कॉलेज रुदायन(बदायूँ) में आज बच्चों ने टेरेरियम बनाकर परिवेश में जैव विविधता का अध्ययन किया।ये बच्चे शिक्षक शराफ़त समीर के निर्देशन में जैव विविधता व सस्टेनिबिलिटी विषय पर प्रोजेक्ट कार्य कर रहे हैं।
इस अवसर पर शिक्षक शराफ़त समीर ने कहा कि प्रत्येक परिवेश में अलग अलग प्रकार की जैव विविधता पाई जाती है,ये जीव अपने भोजन प्रवास आदि के लिए एक दूसरे से संबंधित होते हैं।तथा अपने परिवेश को प्रभावित करते हैं।प्रधानाचार्य आलोक कुमार ने कहा कि मानव द्वारा विभिन्न परिवेशों में अनुचित दखल के कारण कई जीव जातियों का जीवन खतरे में आ गया है।इसलिए जैव विविधता को जानना व समझना आवश्यक हो गया है।
इस अवसर पर नीरू,प्रीति,दिव्या,पिंकी,हाब्ज़ा, आदि छात्र व हरिशंकर त्रिपाठी,ब्रजकिशोर,आदेश,अमित शर्मा,अजय,सुशील कुमार,रामपाल, सुरेन्द्र शर्मा,महेन्द्रपाल,आशीष,अरविंद,हितेश,मंजू जौहरी,शिवानी भारती आदि शिक्षक उपस्थित रहे

