-प्रादेशिक मुख्यालय के मार्गदर्शन में तीन दिवसीय हिमालय बुडबैज री-यूनियन बर्चुअल कैंप का शुभारंभ

-बरेली, मुरादाबाद, सहारनपुर और मेरठ के हिमालय बुडबैज प्राप्त स्काउट और गाइड ट्रेनर कर रहे प्रतिभाग

बदायूँ । उत्तर प्रदेश भारत स्काउट और गाइड के प्रादेशिक मुख्यालय लखनऊ के मार्गदर्शन में तीन दिवसीय हिमालय बुडबैज री-यूनियन बर्चुअल कैंप का शुभारंभ हुआ। कैंप में मुरादाबाद, सहारनपुर, मेरठ और बरेली मंडल के हिमालय बुडबैज प्राप्त स्काउट और गाइड टेªनर कर रहे प्रतिभाग।

स्टेट ट्रेनिंग कमिश्नर स्काउट अरविंद श्रीवास्तव ने कहा कि युवा उत्कृष्ट चिंतन और दृढ़ संकल्प से महान लक्ष्य को पाते हैं। स्काउटिंग युवाओं की रूचि और नेतृत्व क्षमताओं को उभार रही है।

एसटीसी देवकी नंदन ने कहा कि युवाओं की शक्ति सृजन के कार्य में लगे। इसके लिए युवाओं का श्रेष्ठतम मार्गदर्शन जरूरी है।

पूर्व जिला ट्रेनिंग कमिश्नर संजीव कुमार शर्मा ने कहा कि स्काउटिंग युवाओं को जिम्मेदार नागरिक के रूप में तैयार कर रही है। युवा चरित्रवान, योग्य और अनुभवी बनें। युवाओं को आध्यात्मिक चिंतन, सद्व्यवहार और नित्य नये ज्ञान से सींचा जा रहा है।

कैंप के पहले दिन गेम, प्लान, मैथर्ड और प्रोग्राम पर चर्चा हुई। सभी मंडलों के स्काउट ट्रेनरों ने अपने-अपने विचारों को रखा। कैंप में चार ग्रुप बनाए गए हैं। जिसके प्रभारी बरेली मंडल के एएसओसी प्रदीप गुप्ता, मुजफ्फरनगर मंडल के एएसओसी मयंक शर्मा, मुरादाबाद मंडल की एएसओसी सितारा त्यागी और सोमेंद्र सिंह रहे। इस मौके पर पूनम, शिवोहम, असरार अहमद, सत्यपाल गुप्ता, अमित, अरविंद, हरीलाल शर्मा, पूनम, सचिन कुमार, अभिषेक पांडेय, राजीव, रोहिताश्ज्ञ, दपिंद्र कौर, निकहत, गुंजन, पुष्पा चौहान, संजीव कुमार, राजेंद्र, राजकुमार, प्रभा आदि मौजूद रहीं। अदनान हाशमी सहायक प्रादेशिक संगठन कमिश्नर लखनऊ ने कैंप का संचालन किया।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *