बदायूँ शिखर सम्वाददाता

बदायूँ ।  सहायक श्रमायुक्त अजीत कुमार कनौजिया ने अवगत कराया है कि ई-श्रम पोर्टल पर निःशुल्क पंजीयन मुख्य विकास अधिकारी, बदायूँ के पत्र संख्या 479/ई-श्रम 2021 दिनांक 15.12.2021 द्वारा अवगत कराया गया है कि जनपद बदायूँ के सभी 324 डाकघरों में असंगठित क्षेत्र के कर्मकार ई-श्रम पोर्टल पर अपना पंजीयन निःशुल्क करा सकेंगे। पंजीयन प्रातः 10 बजे से सांय 05 बजे तक आवश्यक अभिलेख के साथ किसी भी डाकघर में कराया जा सकता है। पंजीयन हेतु पात्रता-असंगठित क्षेत्र के वे कर्मकार जिनकी आयु 16 से 59 वर्ष के मध्य हो, आयकर दाता न हों तथा ई०पी०एफ० व ई०एस०आई० से आवर्त न हों, ई-श्रम पोर्टल पर अपना पंजीयन करा सकते हैं। मुख्य लक्षित समूह-किसान सम्मान निधि के लाभार्थी, शौचालय सहायता योजना के लाभार्थी, स्वयं सहायता समूह वर्कर्स, समस्त मनरेगा श्रमिक, दुकानों व औद्योगिक प्रतिष्ठानों पर काम करने वाले कर्मकार, फुटपाथ व्यापारी, सब्जी फल आदि का ठेला लगाने वाले, रिक्शा, ऑटो रिक्शा व टैम्पो चालक आदि किसी भी प्रकार की मजदूरी करने वाले श्रमिक, धोबी, दर्जी, माली, बुनकर, कूड़ा बीनने वाले आदि असंगठित क्षेत्र के कर्मकार ई-श्रम पोर्टल पर पंजीयन करा सकते हैं। ’पंजीयन शुल्क-ई-श्रम पोर्टल पर पंजीयन पूरी तरह से निःशुल्क है। आवश्यक अभिलेख-ई-श्रम पोर्टल पर पंजीयन कराने हेतु आवेदक का आधार, बैंक पासबुक तथा मोबाइल नं० का होना आवश्यक है। पंजीयन से लाभ-ई-श्रम पोर्टल पर असंगठित क्षेत्र के पंजीकृत कर्मकारों को 02 लाख रूपये का दुर्घटना सहायता का लाभ आपदा महामारी में सहायता इसी पोर्टल के माध्यम से मिलेगी, असंगठित क्षेत्र के कर्मकारों के लिये संचालित होने वाली सामाजिक सुरक्षा योजनाओं का लाभ इसी पोर्टल के माध्यम से मिलेगा तथा ई-श्रम कार्ड पूरे भारत में स्वीकार्य होगा। उक्त डाकघरों पर प्रातः 10 से सांय 05 तक पंजीयन कराया जा सकता है। डाकघरों पर निःशुल्क ई-श्रम पंजीयन की सुविधा उपलब्ध कराने का समस्त दायित्व अधीक्षक डाकघर बदायूँ का होगा।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *