BUDAUN SHIKHAR

बदायूँ

सम्पूर्ण समाधान दिवस में डीएम, एसएसपी ने सुनी जनशिकायतें


बदायूँ : 05 नवम्बर। सम्पूर्ण समाधान दिवस शासन की प्राथमिकता वाला कार्यक्रम है, इसमें रुचि न लेने वाले लघुसिंचाई के अधिशासी अभियन्ता अजय प्रताप सिंह, लोक निर्माण विभाग के अधिशासी अभियन्ता हेमंत कुमार, जिला सेवायोजन अधिकारी टीएन सिंह, खाद्य सुरक्षा अधिकारी बिल्सी चन्द्र विजय सिंह, जिला विपर्णन अधिकारी प्रकाश नारायण, एलडीएम श्याम कुमार पासवान एवं उप निदेशक कृषि रामवीर कटारा सहित सात अधिकारियों का डीएम ने एक दिन का वेतन काटने के निदेश दिए हैं। सम्पूर्ण समाधान दिवस में ग्राम रायपुर बुजर्ग निवासी ओमवीर सिंह ने शिकायत की है कि आर्थिक खराब हो जाने के कारण वह बाहर चले गए थे, इस बीच उसकी झोपड़ी पर उसी के गांव के अशोक पाल सिंह ने जबरन कब्जा कर लिया है। डीएम ने उपजिलाधिकारी बिल्सी को आवश्यक कार्यवाही करने के निर्देश दिए हैं।
मंगलवार को तहसील बिल्सी में आयोजित सम्पूर्ण समाधान दिवस में जिलाधिकारी कुमार प्रशान्त एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अशोक कुमार त्रिपाठी ने जनशिकायतों को सुनकर उनको गुणवत्ता के आधार पर समयवद्ध निस्तारण कराने के निर्देश दिए हैं। ग्राम उनौली निवासी खुशीराम ने शिकायत की है कि गांव के ही कल्लू, सत्यपाल, हरपाल, महावीर एवं रामपाल आदि ने उसके घर के सामने सरकारी खडं़जे पर घूरा डाल रखा है, जिससे उसे असुविधा हो रही है। डीएम ने तहसीलदार बिल्सी एवं बीडीओ अम्बियापुर को निर्देश दिए कि पैमाइश कराएं एवं योजनान्तर्गत कार्य करवाएं। ग्राम रफतपुर निवासी सरनाम सिंह ने शिकायत की है कि गांव के ही दबंग छोटे, अली हसन, मेहंदी इसहाक ने जबरन उनके खेत पर कब्जा कर लिया है। डीएम ने सीओ चकबंदी को आवश्यक कार्यवाही करने के निर्देश दिए हैं। ग्राम छितरपुर महरोला निवासी लड़ैती ने शिकायत की है कि उसकी भूमि पर ग्राम करियामई के बनवारी, सत्यपाल, अशोक व नरेश ने जबरन कब्जा कर लिया है। डीएम ने उप जिलाधिकारी को आवश्यक कार्यवाही करने के निर्देश दिए हैं। ग्राम हैवतपुर निवासी ओमप्रकाश शाक्य ने शिकायत की है कि उसका खेत उसके घर के सामने है जिसमें गांव के ही मुन्नालाल, राकेश, राधेश्याम आदि दबंगई के बल पर घूरा डालते हैं। मना करने पर यह लोग लड़ाई-झगड़े पर अमादा हो जाते हैं। डीएम ने उपजिलाधिकारी बिल्सी को आवश्यक कार्यवाही करने के निर्देश दिए हैं। डीएम ने समस्त अधिकारियों को निर्देश दिए कि प्राप्त शिकायतों की जांच कर समयवद्ध तरीके से निस्तारित करें, जिससे शिकायतकर्ताओं को सम्पूर्ण समाधान दिवस का पूर्ण लाभ मिल सके।
सम्पूर्ण समाधान दिवस में कुल 125 शिकायतें प्राप्त हुईं हैं, जिनमें से 13 शिकायतों को मौके पर ही निस्तारण किया गया। इस अवसर पर जिला स्तरीय अधिकारी मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *