बदायूँ (सू0वि0)। जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी डाॅ0 महेन्द्र प्रताप सिंह ने अवगत कराया है कि शासनादेश के अनुपालन में कार्यालय पत्रांक के अनुपालन में समग्र शिक्षा अभियान, बदायूँ अन्तर्गत ब्लाक संसाधन/नगर संसाधन केन्द्र हेतु ए0आर0पी0 के अवशेष 01 रिक्त पद पर चयन होगा, जिसमें समरेर के लिए एआरपी विषय अंग्रेजी है। बेसिक शिक्षा परिषद द्वारा संचालित प्राथमिक उ0प्र0 विद्यालयों में कार्यरत शिक्षक/शिक्षिकाओं निर्धारित प्रारूप पर आवेदन पत्र दस्ती/पंजीकृत डाक से 20 अगस्त 2021 तक आमंन्त्रित किये थे, किन्तु आवेदन पत्र प्राप्त न होने के कारण अन्तिम तिथि 25 सितम्बर 2021 तक बढायी जाती है। चयन है नियम व शर्ते पूर्ववत रहेगी।