जिला संवाददाता
विजय कुमार वर्मा
बदायूँ : आलापुर थाना क्षेत्र के ग्राम बिलहरी के पास अमरूद के बाग में युवती का शव मिला है। मृतक युवती पास के ही ग्राम सुरमई की निवासी थी। युवती के पिता ने बताया कि दीपावली की रात 10बजे तक घर पर ही थी।
परिवारजनो ने बताया युवती घर से कुछ गहने,रूपये और आधार कार्ड भी लेकर गई थी।परिवारजन ने कल रिश्ते नातेदारो के यहा युवती की खोज की, आज सुबह पुलिस को सूचना मिली। एसएसपी बदायूँ एवं अन्य अधिकारी ने घटनास्थल पर पहुँचकर जनकारी जुटाई । पुलिस जाँच में जुट गई है । खबर लिखे जाने तक मृतक युवती के परिवार की तरफ से पुलिस को कोई तहरीर नही दी गई है।
