बदायूँ । जिला आबकारी अधिकारी ने अवगत कराया है कि त्यौहारों के आने की आहट पर आबकारी व पुलिस विभाग ने अवैध शराब के धन्धों में लगे लोगों के विरूद्ध बहुत सख्त तेवर अख्त्यार किए हैं।
हालांकि अवैध शराब की बिक्री व अवैध मघ निष्कर्षण के विरूद्ध छापामार कार्यवाही पिछले काफी दिनों से चल रही है। आबकारी आयुक्त उ0प्र0 प्रयागराज, जिलाधिकारी तथा वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक बदायूॅ के निर्देश पर जनपद बदायॅू मे दिनांक 10.10.2021 (रविवार) को पुलिस व आबकारी विभाग ने दातागंज थानान्तर्गत कई गांवों में दविश कर भारी मात्रा में लहन व शराब वरामद किया है।
ग्राम पापड, शिवपुरा सहित सोत नदी के कछार क्षेत्र में दविश कर लगभग 2000 कि0ग्रा0 लहन बरामद कर मौके पर नष्ट किया तथा करीब 15 ली0 कच्ची शराब व शराब बनाने के उपकरण बरामद किये गये। आबकारी अधिनियम के अन्तर्गत धारा 60 में मुकदमा पंजीकृत कराया गया।
जिला आबकारी अधिकारी के अनुसार जनपद में अवैध शराब के विरूद्ध छापामार कार्यवाही आगे भी लगातार चलती रहेगी। जनपदवासियों से अपील है कि जनपद में कही भी अवैध शराब का कार्य होने की जानकारी मिलने पर कृपया आबकारी विभाग के मो0 9454465647, 9411930001, 8266002397, 8299142829, 9580229118 तथा 9452163094 नम्बरों पर जानकारी दे सकते है। जानकारी देने वाले का नाम गोपनीय रखा जायेगा।
