बदायूँ । थाना कादरचौक पुलिस के द्वारा 02 नफर अभियुक्त डालचन्द्र पुत्र नन्हे लाल निवासी ग्राम मोहम्मदगंज थाना कादरचौक बदायूं ,छोटे उर्फ खडडा पुत्र नेक्सू कश्यप निवासी ग्राम कैथौला थाना कादरचौक जनपद बदायूँ को गिरफ्तार किया गया।
थाना बिनावर पुलिस द्वारा 03 नफर अभियुक्तगण छोटे पुत्र कल्याण निवासी बरखेड़ा थाना बिनावर बदायूं , टैनी पुत्र जनडैल निवासी ग्राम ढकिया गोटिया थाना बिनावर बदायूं ,ओमप्रकाश पुत्र कोमिल ग्राम विलियमगंज थाना बिनावर जिला बदायूं को गिरफ्तार कर मा0 न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत किया गया ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *