बदायूँ : वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के निर्देशन में चलाये जा रहे अपराध/अपराधियों के विरुद्ध गिरफ्तारी अभियान के अन्तर्गत आज दिनाँक 15-11-2021 को थाना सहसवान पुलिस द्वारा मुखबिर की सूचना पर 03 अभियुक्तगण 1- भूरा उर्फ बमभोले पुत्र नवाब निवासी ग्राम भवानीपुर खैरू थाना सहसवान जनपद बदायूँ 2- भूरे उर्फ शहर अहमद पुत्र इंतजार अहमद निवासी काशीराम कालोनी मोहल्ला डाकबंगला कस्बा व थाना सहसवान जनपद बदायूँ 3- कयूम पुत्र मोहम्मद निवासी ग्राम भवानीपुर खेरू थाना सहसवान जनपद बदायूं को गिरफ्तार किया गये जिनके कब्जे से क्रमशः एक अदद नाजायज तमंचार 12 बोर एक जिंदा कारतूस 12 बोर,एक अदद नाजायज तमंचा चाकू व एक अदद नाजायज तमंचा 315 बोर व एक जिंदा कारतूस 315 बोर बरामद किया गया । जिसके सम्बन्ध में थाना सहसवान पर क्रमशः मु0अ0सं0 490/21 धारा 3/25 आर्म्स एक्ट बनाम भूरे , मु0अ0सं0 491/21 धारा 4/25 आर्म्स एक्ट बनाम भूरे उर्फ शहर तथा मु0अ0सं0 492/21 धारा 3/25 आर्म्स एक्ट बनाम कयूम पंजीकृत कर विधिक कार्यवाही की गयी । थाना कादरचौक पुलिस द्वारा एक अभियुक्त जसपाल पुत्र जयपाल निवासी ग्राम लोहाठेर निवासी ग्राम मोहन नगला थाना कादरचौक बदायूं को एक अदद छुरी के साथ गिरफ्तार किया गया। जिसके संबंध में थाना कादरचौक पर *मु0अ0सं0 310/2021 धारा 4/25 आर्म्स एक्ट पंजीकृत कर माननीय न्यायालय के समक्ष पेश किया गया । थाना कादरचौक पुलिस द्वारा एक अभियुक्त रामगोपाल पुत्र झाझन सिंह निवासी ग्राम मोहन नगला थाना कादरचौक बदायूं को 20 लीटर शराब मय शराब बनाने के उपकरण व एक अदद छुरी के साथ गिरफ्तार किया गया। जिसके संबंध में थाना कादरचौक पर *मु0अ0सं0 308/2021 धारा 60(2) व मु0अ0सं0 309/2021धारा 4/25 आर्म्स एक्ट पंजीकृत कर माननीय न्यायालय पेश करने हेतु भेजा जा रहा हैथाना उझानी पुलिस द्वारा एक अभियुक्त अरविन्द पुत्र कन्हई नि0 वार्ड नं0-10 थाना उझानी जनपद बदायूँ को कच्ची शराब बनाते हुए गिरफ्तार किया गया । जिसके कब्जे से एक दो सफेद प्लास्टिक की जरीकेन जिनमें कुल 40 ली0 अवैध कच्ची शराब व लहन कुल लगभग 240 ली0 व शराब बनाने के उपकरण (एक कनस्तर, एक पतीली एल्यूमिनियम व एक छोटा गैस सिलेण्डर मय पाइप चूल्हा) बरामद हुआ। उक्त के सम्बन्ध में थाना उझानी पर मु.अ.सं. 474/2021 धारा 60(2) Ex Act बनाम अरविन्द उपरोक्त पंजीकृत कर विधिक कार्यवाही की गयी । थाना उघैती पुलिस द्वारा एक अभियुक्त राहुल पुत्र लल्लू सिंह निवासी ग्राम एत्मादपुर थाना इस्लामनगर जनपद बदायूँ को मय एक अवैध शस्त्र के गिरफ्तार किया गया । जिसके सम्बन्ध में थाना उघैती पर मु0अ0सं0 254/21 धारा 4/25 आर्म्स एक्ट पंजीकृत किया गया ।