बदायूँ : बुधवार को उघैती पुलिस द्वारा 02 अभियुक्त रिंकू पुत्र सोमपाल निवासी रघुनाथपुर पिपरी थाना उघैती बदायूं , रमेश पुत्र महेश निवासी वहदपुर थाना उघैती बदायूं को मय 01-01 चाकू नाजायज सहित गिरफ्तार किया गया । जिसके सम्बन्ध में थाना स्थानीय पर मुकदमा बनाम रिंकू व बनाम रमेश धारा पंजीकृत कर विधिक कार्यवाही की गयी ।
थाना कादरचौक पुलिस द्वारा एक अभियुक्त रिंकू उर्फ टिंकू पुत्र नन्हेलाल निवासी ग्राम लखूपुरा को मय 20 लीटर शराब खाम नाजायज व शराब बनाने के उपकरण व एक अदद चाकू /छुरी के साथ गिरफ्तार किया गया। जिसके संबंध में थाना कादरचौक पर मु0अ0सं0 323/2021 धारा 60 (2) Ex Act व 324/2021 धारा 4/25 आर्म्स act पंजीकृत कर माननीय न्यायालय के समक्ष पेश किया गया ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *