बदायूँ शिखर सम्वाददाता
बदायूँ : शनिवार को थाना मुजरिया पुलिस द्वारा अभियुक्त विकास पुत्र कर्रू यादव नि0 फैतुल्लागंज थाना मुजरिया जनपद बदायूं को अवैध शस्त्र के साथ गिरफ्तार किया गया जिसके संबंध में थाना मुजरिया पर मु0अ0सं0 213/21 धारा 3/25 आर्म्स एक्ट पंजीकृत करते हुए गिरफ्तार अभियुक्त को मा0 न्यायालय के समक्ष पेश कर जिला कारागार भेजा गया ।उपरोक्त अभियान के अन्तर्गत थाना फैजगंज बैहटा* पुलिस द्वारा अभियुक्त अजय उर्फ पाया पुत्र महेंद्र नि0 अकरोली थाना बनियाठेर जनपद सम्भल को ग्राम कोरेरा में चोरी करते हुए पकड़ा गया । अभियुक्त उपरोक्त को गिरफ्तार कर थाना फैजगंज बैहटा पर मु0अ0सं0 294/21 धारा 379/511 भादवि पंजीकृत कर अभियुक्त को माननीय न्यायालय के समक्ष पेश कर जिला कारागार भेजा गया