बदायूँ : भारतीय जनता पार्टी कार्यालय पर गुरूवार को प्रेस वार्ता कर जिलाध्यक्ष राजीब कुमार गुप्ता ने बताया 18 दिसम्बर को गंगा एक्सप्रेस वे का शिलान्यास प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी कर रहे हैं । जिसमे बदायूँ जिले से 500 बसें एवं 1000 चार पहिया वाहन जायेंगें । जिले से 30 हजार कार्यकर्ता मोदी जी को सुनने प्रत्येक बूथ जायेगें । बदायूँ जिले में 450 आकांक्षा पेटी ( सुझाव आपका – संकल्प हमारा ) आ रहीं है इसमें आम जन मानस के सुझाव प्रदेश नेतृत्व तक भेजे जायेंगें । इन सुझाव के आधार पर 2022 का घोषणा पत्र बनाया जायेगा । पार्टी द्वारा युवा , महिला , पिछड़ा , अनूसुचित , किसान सम्मेलन होंगे , जिनमें 10-10 हजार से अधिक लोग सम्मिलित होगें । पिछडा मोर्चा सम्मेलन 21 दिसम्बर को बिल्सी ,युवा सम्मेलन 22 दिसम्बर को गाँधी ग्राउण्ड बदायूँ , महिला सम्मेलन 24 दिसम्बर को निकट मंण्डी समिति बदायूँ, अनुसूचित सम्मेलन 29 दिसम्बर को बिसौली मे व किसान सम्मेलन 30 दिसम्बर को दातागंज मे होना निश्चित हुआ है। जन विश्वास यात्रा 27 दिसम्बर को बदायूँ जिले में प्रवेश करेगी जिसका मार्ग कछला , उझानी , बिल्सी, इस्लामनगर, बिसौली ,वजीरगंज , बदायूँ आकर रात्रि विश्राम करेंगी । 28 दिसम्बर को मण्डी समिति , इस्लामगंज , सखानू , अलापुर , म्याऊ , डहरपुर , दातागंज , समरेर होते हुए देवचरा चली जायेगी । जन विश्वास यात्रा 6 विधानसभा से होकर गुजरेगी ,जिसमें 50 से अधिक स्थानों पर स्वागत किया जायेगा । दो दिवसीय यात्रा का स्वागत हजारो लोग करेंगे इसके लिए पार्टी ने व्यापक प्रचार – प्रसार एवं तैयारियाँ शुरू कर दी हैं । पार्टी द्वारा 01 नवम्बर से विशेष सदस्यता अभियान चलाया जा रहा है जिसमें अब तक 1 लाख 5 हजार नये सदस्य बनाकर पार्टी का परिवार बढ़ाया है । और 30 दिसम्बर तक सदस्यता अभियान जारी रहेगा । 25 दिसम्बर को युवा मोचा पर प्रत्येक विधानसभा में विशाल बाइक रैली निकाली जायेगी जिसमें हजारो युवा शामिल होंगे । 25 दिसम्बर श्रद्धेय स्व: अटल बिहारी वाजपेयी के जन्मदिवस को पार्टी प्रत्येक बूथ पर ” सुशासन दिवस ” के रूप में कार्यक्रम मनायेगी ।