बदायूँ (सू0वि0) । स्वतंत्रता दिवस तक आजादी का अमृत महोत्सव बड़ी ही धूमधाम से मनाया जा रहा है। इसका शुभारंभ सोमवार को कलेक्ट्रेट स्थित शहीद स्थल से हुआ यहां से एनसीसी एवं स्काउट गाइड के बच्चों की रैली निकाली गई जो लाबेला चैक और भामाशाह चैक होते हुए मदर एथेना स्कूल पर समाप्त हुई। यहां नगर विकास राज्यमंत्री महेश चंद्र गुप्ता ने जिलाधिकारी दीपा रंजन मुख्य विकास अधिकारी निशा अनंत अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व नरेंद्र बहादुर सिंह नगर पालिका परिषद बदायूं की चेयरमैन दीपमाला गोयल के साथ मां सरस्वती की प्रतिमा के समक्ष दीप प्रज्वलित व पुष्प अर्पित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया।

राज्यपाल आनंदीबेन पटेल एवं मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के उदबोधन व कार्यक्रम का सजीव प्रसारण एलईडी के माध्यम से दिखाया गया। इसके पश्चात स्कूली बच्चों द्वारा देशभक्ति से भरपूर सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए। यहां शहीदों के परिवार को सम्मानित किया गया जिसमें विकासखंड वजीरगंज के अंतर्गत ग्राम इटौआ वरीपुरा के शहीद हरिओम सिंह, उसावा के अंतर्गत ग्राम सथरा के शहीद नेत्रपाल, जगत अंतर्गत ग्राम किसरुआ के शहीद शिवराज सिह, सहसवान अंतर्गत ग्राम नैथुआ के  शहीद गेंदालाल तथा स्वतंत्रता संग्राम सेनानी तहसील दातागंज के अंतर्गत ग्राम वसीला के अशर्फीलाल एवं तहसील बदायूं के अंतर्गत ग्राम हुसैनपुर के गंगा प्रसाद के परिवारों को शाल ओढ़ाकर एवं पुष्प माला पहनाकर सम्मानित किया गया। कोविड-19 के अंतर्गत चल रहे वैक्सीनेशन अभियान में उत्कृष्ट कार्य करने वाली एएनएम करुणा, अंजलि, शिवानी, बेबी शगुफ्ता, सरिता एवं ओमवती को भी सम्मानित किया गया। कोरोना काल में कोरोना योद्धा के रूप में उत्कृष्ट कार्य करने वाले अनुपम जिम्मी, ज्योति मेंदीरत्ता, शिव स्वरूप गुप्ता, मौसम गुप्ता, अरविंद सिंह राठौर, शान प्रकाश गुप्ता, नीतीश गोयल एवं प्रतीश गुप्ता को भी सम्मानित किया गया।

नगर विकास राज्य मंत्री महेश चंद्र गुप्ता ने कहा कि न जाने कितनी ही कुर्बानियां देकर भारत को आजादी मिली है कि आज हम सब आजादी के वातावरण में चैन और सुकून की सांस ले रहे हैं। उन महापुरुषों की कुर्बानियों को किसी भी कीमत पर भुलाया नहीं जा सकता। हमें अपने बच्चों को भी ऐसे महापुरुषों और उनकी वीर गाथाओं के बारे में बताना चाहिए जिससे नई पीढ़ी के मन में देश प्रेम की भावना उत्पन्न हो। आज प्रधानमंत्री मोदी जी एक कारण विश्व भर में भारत का डंका बज रहा है। विश्व भारत की ओर उम्मीदों से देख रहा है। यदि आज प्रत्येक व्यक्ति अपने दायित्वों का निर्वहन समय व पूरी इमानदारी से करना शुरू कर दें तो भारत फिर से सोने की चिड़िया बन जाएगा भारत की बात संसार मानेगा।

डीएम ने आभार व्यक्त करते हुए कहा कि आज हम सब क्रांतिकारियों द्वारा आजादी के लिए दिए गए बलिदान की वजह से ही स्वतंत्र जीवन यापन कर रहे हैं। उनके बलिदान को भूलना नहीं चाहिए। देशवासी होने के नाते देश के प्रति सभी का दायित्व है कि इसके बारे में बेहतर और अच्छा सोचे जिससे देश का नाम विश्व में रोशन हो। जरूरी नहीं है कि सीमा पर जाकर ही युद्ध मैं शामिल होकर देश के प्रति समर्पित हुआ जाए यदि आप समाज के बीच रहकर समाज में पल रही बुराइयों को अपने स्तर से दूर करते हैं तो वह भी देश भावना की श्रेणी में आता है अपने आसपास साक्षरता व स्वच्छता अभियान चलाएं जिसके अंतर्गत लोगों को बीमारियों एवं अज्ञानता से जागरूक करें यह भी देश सेवा है। क्योंकि लोग अगर बीमारी से दूर रहेंगे तो वह गरीबी से भी दूर रहेंगे क्योंकि अज्ञानता के चलते उनकी मेहनत से पैदा की गई धनराशि का बड़ा हिस्सा बीमारी में खर्च हो जाता है।

नगर पालिका परिषद की चेयरमैन दीपमाला गोयल ने कहा कि सभी जानते हैं कि आजादी हमें इतनी आसानी से नहीं मिली है हमारे पूर्वजों और बुजुर्गों ने जिस तरह से कुर्बानियां देकर देश की आजादी के प्रति लड़ाइयां लड़ कर आजादी को प्राप्त किया है जैसे कि आज हम एक लोकतांत्रिक आजाद मुल्क में स्वतंत्रता पूर्वक जीवन यापन कर रहे हैं।

सोमवार को आयोजित हुए कार्यक्रम का समापन राष्ट्रगान के साथ हुआ। इस अवसर पर मुख्य चिकित्सा अधिकारी विक्रम सिंह पुंडीर जिला विकास अधिकारी चंद्रशेखर पीडी डीआरडीए अनिल कुमार सहित अन्य संबंधित अधिकारी मौजूद रहे कार्यक्रम का संचालन बदायूं क्लब के सचिव अक्षत अशेष ने किया।इसके पश्चात संध्या काल में जनपद के शहीद स्थलों एवं शैक्षणिक संस्थाओं पर दीप प्रज्वलित एवं पुष्प अर्पित किए गए।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *