जिला सम्वाददाता
बदायूँ । अपर जिलाधिकारी प्रशासन/प्रभारी अधिकारी जिला निर्वाचन (पंचायत एवं नगरीय निकाय) ऋतु पूनिया ने अवगत कराया है कि त्रिस्तरीय पंचायत सामान्य निर्वाचन-2021 एवं उपनिर्वाचन माह जून, 2021 के अन्तर्गत जो भारी वाहन एवं हल्के वाहन प्रयुक्त किये गये है, उनका किराया ई-पेमेन्ट के माध्यम से सम्बन्धित वाहन स्वामी के बैंक खातें में भुगतानित किया जायेगा।
इसलिए ऐसे वाहन मालिक जिनका भारी/हल्का वाहन पंचायत सामान्य निर्वाचन- 2021/उपनिर्वाचन माह जून, 2021 में प्रयुक्त हुआ है , वह तत्काल अपने बैंक की पासवुक की छायाप्रति जिसमें खाता संख्या व आईएफएससी कोड स्पष्ट रूप से अंकित हो और सम्बन्धित गाडी के पंजीकरण क छायाप्रति, तत्काल जिला निर्वाचन कार्यालय (पंचायत एवं न०नि०), निकट यूनियन क्लब, बदायूँ को उपलब्ध कराना सुनिश्चित करें जिससे वाहनों के किराये का समय से एवं नियमानुसार भुगतान किया जा सके।