बदायूँ शिखर सम्वाददाता
बदायूँ । विकास भवन स्थित सभागार में मुख्य विकास अधिकारी ऋषिराज की अध्यक्षता में ई-श्रम पोर्टल पर पंजीयन के सम्बन्ध में बैठक आयोजित की गई। उन्होने श्रम विभाग के अतिरिक्त कृषि, सहकारिता, स्वास्थ्य, विभाग के अधिकारी, आयुष्मान कार्ड प्रभारी, एवं जिला समन्वयक जन सुविधा केंद्र उपस्थित रहे।
मुख्य विकास अधिकारी ने कृषि विभाग व सहकारिता विभाग के समन्वय से उन सहकारी समितियों पर जहां खाद बिक्री का काम हो रहा है ई-श्रम पोर्टल पर पंजीयन हेतु कैंप लगाया जाये। इसके अतिरिक्त जिन ग्रामों में कोविड़-19 वैक्सिनेशन कैंप आयोजित किए जा रहे हैं वहां ई-श्रम पोर्टल पर पंजीयन हेतु एवं आयुष्मान कार्ड हेतु संयुक्त रूप से कैंप आयोजित किए जाएं। इन कैंपों में मनरेगा श्रमिकों, पात्र किसानों, स्वयं सहायता समूह वर्कर्स, शौचालय सहायता योजना के लाभार्थी कर्मकारों का पंजीयन ई श्रम पोर्टल पर कराया जाए।