बदायूँ शिखर सम्वाददाता
बदायूँ । मिथिलेश कुमार, उपाध्यक्ष,अनुसूचित जाति/जनजाति आयोग,उ0प्र0 लखनऊ द्वारा लोक निर्माण निरीक्षण भवन में समाज कल्याण विभाग द्वारा संचालित योजनाओं की समीक्षा की तथा उपस्थित जनता की समस्याओं को भी सुना। समीक्षा के दौरान उपाध्यक्ष द्वारा निर्देशित किया गया कि सरकार द्वारा गरीबों के कल्याणार्थ संचालित की जा रही योजनाओं को पूर्ण पारदर्शिता के साथ लागू किया जाये तथा पात्र व्यक्ति किसी भी दशा में लाभ पाने से वंचित न रहें।
यहां मौजूद लोगों द्वारा उपाध्यक्ष के समक्ष अवगत कराया गया कि कल्याण सेक्टर द्वारा संचालित छात्रवृत्ति योजना में शुल्क प्रतिपूर्ति का भुगतान शिक्षा सत्र के अन्तिम दिनांे में होता है, जिससे गरीब छात्र/छात्राओं को प्रवेश लेने/शिक्षा प्राप्त करने में कठिनाईंयो का सामना करना पड़ रहा है। उपाध्यक्ष द्वारा शासन के संज्ञान में लाकर समस्या का निराकरण कराने के निर्देश दिये गये। कुछ लोगों द्वारा अवगत कराया गया कि पेंशन की राशि एवं व्यक्तिगत शादी अनुदान योजना में मात्र रु0 20000.00 आज के मंहगाई के दौर में बहुत कम है, जिससे गरीबो को आर्थिक कठिनाई का समाना करना पड़ रहा है। उपाध्यक्ष द्वारा उच्चस्तर से समस्या का निराकरण कराने हेतु आश्वस्त किया गया। अनुसूचित जाति वित्त एवं विकास निगम द्वारा संचालित योजनाओं में सब्सिडी की धनराशि रु0 मात्र 10000/- है जो कि आज के महगाई के दौर में बहुत कम उपाध्यक्ष द्वारा उक्त धनराशि बढ़ाये जाने की आवश्यकता पर बल दिया गया तथा सार्थक प्रयास करने के निर्देश उपस्थित अधिकारियों को दिये गये।
