जिला संवाददाता विजय कुमार वर्मा
बदायूँ : उड़ीसा से गांजा की तस्करी थम नहीं रही है।
यूपी एसटीएफ की मेरठ ब्रांच व उझानी कोतवाली पुलिस ने 3.96 कुंतल गांजा बरामद किया है। यह गांजा ट्रक में छिपाकर ले जाया जा रहा था। मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने यह कार्रवाई की है।
बदायूँ जनपद के थाना उझानी पुलिस ने एसटीएफ मेरठ के साथ शुक्रवार रात्रि उझानी बाइपास पर ट्रक संख्या यूपी 22टी 3585 को पकड़ लिया। पुलिस ने दो तस्करों को भी गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार तस्कर बरेली के रहने वाले हैं। पुलिस ने इन दोनों समेत पांच लोगों के खिलाफ एनडीपीएस के तहत मुकदमा दर्ज किया है। आरोपियों को कोर्ट ले जाने से पहले उन्हें एसएसपी डॉ ओ पी सिंह के सामने पेश किया गया।


पुलिस लाइन सभागार में प्रेसवार्ता कर एसएसपी डाॅ ओ पी सिंह ने बताया कि शुक्रवार रात एसटीएफ मेरठ व उझानी कोतवाली पुलिस ने उझानी बाइपास पर एक ट्रक को पकड़ लिया। इसमें बैठे तीन लोग भागने की कोशिश की जिसमे दो को पकड़ लिया गया। पूछताछ में आरोपितों ने ट्रक में रखा 3.96 कुंतल गांजा बरामद कराया। यह भी बताया कि वह आलू की सप्लाई लेकर उड़ीसा गए थे। वहां से लौटते वक्त तैंदी नामक व्यक्ति ने गांजा बदायूं तक पहुंचाने को कहा। इसके बदले 60 हजार रुपये देने की बात कही गई। यह सामान हमें दवाई बताकर बदायूँ तक ले जाना तय किया था एक मोबाइल नम्बर हमें दिया था कि उझानी वाईपास पर यह व्यक्ति मिलेगा उसको यह सामान सोंप देना वही तुम्हारे किराये के 60 हजार रुपये तुम्हें दे देगा। इस पर वो ट्रक में माल लेकर चल पड़े ।एसएसपी ने कहा कि तस्करों के सरगना सनम मिश्रा की तलाश जारी है। जल्द ही उसे गिरफ्तार कर लिया जाएगा। इनकी तलाश में टीम गठित कर दी गई है। एसटीएफ के सहयोग से यह कार्रवाई हुई है। गांजा की कीमत तकरीबन 35 से 40 लाख रुपये है।
गिरफ्तार आरोपितो ने अपने नाम फईम निवासी शेखपुरा थाना मीरगंज व अरवाज खां निवासी बानखाना थाना प्रेमनगर बरेली बताया है। साथ ही यह भी कबूल किया है कि उनका साथी जुबैर निवासी बानखाना बरेली फरार हो गया है। इसके अलावा सनम मिश्रा निवासी दूबे होडलपुर थाना सोरों व सुधाकर निवासी मोहल्ला मढ़ई कस्बा व थाना सोरों जनपद कासगंज को यह डिलीवरी दी जानी थी। घटना में प्रयुक्त ट्रक को सीज कर दिया गया है। खबर लिखे जाने तक आरोपितों के विरुद्ध वैधानिक कार्यवाही करते हुए माननीय न्यायालय के समक्ष पेशी हेतु रवाना किया जा रहा था।
गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम – क्षेत्राधिकारी दातागंज प्रेमकुमार थापा , सुनील कुमार निरीक्षक एस.टी.एफ. मेरठ , व.उ.नि. श्री अनूप सिंह थाना उझानी, बदायूँ , हे.का. रकम सिंह एस.टी.एफ. मेरठ , हे.का. प्रमोद कुमार एस.टी.एफ. मेरठ , हे.का. जोशी राणा एस.टी.एफ. मेरठ , हे.का. 08 अनुपम कुमार थाना उझानी, बदायूँ ,हे.का. 251 बलराम सिंह थाना उझानी, बदायूँ ,का. आकाश दीप एस.टी.एफ. मेरठ ,का. महेश शर्मा एस.टी.एफ. मेरठ , का. प्रदीप धनकड़ एस.टी.एफ. मेरठ , का. चालक अंकित स्योरान एस.टी.एफ. मेरठ ,का. 2007 आलोक राठी थाना उझानी, बदायूँ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *