जिला सम्वाददाता
बदायूँ । जिला रोजगार सहायता अधिकारी ने अवगत कराया है कि आज 26 नवम्बर 2021 को जिला सेवायोजन कार्यालय, राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान एवं उ0प्र0 कौशल विकास संस्थान, जिला उद्योग केन्द्र के संयुक्त तत्वाधान में एक दिवसीय आॅफलाइन रोजगार मेले का आयोजन पंडित दीन दयाल उपाध्याय ढिलवारी दातागंज मंे आयोजित किया जायेगा।
रोजगार मेले में जेनवा क्राप्स साइंस लिमिटेड आगरा कृषि क्षेत्र की कम्पनी, कोेजेन्ट बरेली, एस0आई0एस0 कम्पनी सिक्योरिटी गार्ड, बन पाइन्ट बन साॅल्यूशन प्राईवेट लिमिटेड, शिव शक्ति बायोटेक्निोलाॅजी बरेली, गिन्नी फलामेन्ट मथुरा, लक्ष्य द टारगेट डेली न्यूज पेपर बरेली, एस0एस0आई0 बरेली, ओम एच0आर0 जाॅब गुडगाॅव, ए0एन0एस0डाटा प्राईवेट लिमिटेड दिल्ली आदि से विभिन्न क्षेत्रों की लगभग 20 कम्पनियों के प्रतिभाग करने की सम्भावना है। इस रोजगार मेले में इन कम्पनियों द्वारा 1000 युवा बेराजगारों को रोजगार देने की सम्भावना है। मेले के लिए युवा बेरोजगारों से अपेक्षा की गई है कि उक्त रोजगार मेले में अपने समस्त शैक्षिक प्रमाण-पत्र, रिजयूम, फोटो, आधारकार्ड, आदि लेकर उपरोक्त निर्धारित स्थान व तिथि को प्रतिभाग करने पहुंच सकते हैं। यह रोजगार मेला उ0प्र0 सरकार के मुख्यमन्त्री द्वारा बेरोजगार युवक/युवतियों को रोजगार के सुलभ अवसर उपलब्ध कराने के लिए मेेले का आयोजन कराया जा रहा है। बेरोजगार युवक व युवतियों से अनुरोध किया है कि नियत समय, दिनांक व स्थान पर प्रतिभाग करने का कष्ट कर सकते हैं।